चीनी कंपनी वनप्लस अपने स्मार्टफोन वनप्लस 12R का जेनशेन इंपैक्ट एडिशन लाने की तैयारी में है।

एक इवेंट के दौरान यह बताया गया की 28 फरवरी को इस स्पेशल एडिशन का लॉन्च होगा।

वनप्लस 12R मिड रेंज फोन है, जो लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 Gen2 प्रोसेसर VC के साथ आता है।

हैवी गेमिंग करने में सक्षम इस फोन का अंतूतू स्कोर लगभग 1.7 मिलियन से भी अधिक है।

अच्छी फ़ोटोग्राफी करने के लिए इसमें 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा तथा 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी व 100 वाट का superwooc चार्जर दिया गया है।

वनप्लस ने यह फोन दो कलर ऑप्शन (आइस ब्लू व आयरन ग्रे) के साथ दो वैरियेंस में लॉन्च किया है।

इसके बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 39,999 तथा टॉप वैरियंट 16GB + 256GB की कीमत 45,999 रु रखी गई है।

जेनशन इंपैक्ट एक अल्ट्रा हेवी गेम है जिसे खेलने के लिए सामान्यतः कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है।

पर वनप्लस के इस स्मार्टफोन वनप्लस 12R जेनशन इंपैक्ट एडिशन की मदद से यह गेम  फोन में चलाया जा सकेगा