यह चौथी बार था, जब एशियन गेम्स में विकलांग खिलाड़ी हेतु पेरा गेम शामिल किए गए ।
भारत के पेरा खिलाड़ियों ने होंग झोऊ में संपन्न एशियाई परागों 2023 में इतिहास रच दिया है
चीन की मेजबानी में भारत ने एशियन खेल और पेरा एशियन खेल 2023 दोनों में पदकों का शतक लगाया है।
अब तक पेरा खेल में भारतीय खिलाड़ी 111 पदक जीत चुके हैं जिसमें से 29 गोल्ड 31 सिल्वर व 51 ब्रॉन्ज मेडल है
खुशी के इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
इन खेलों में 521 पदों के साथ चीन पहले स्थान पर है जबकि जापान 2nd, कोरिया 3rd और भारत चौथे स्थान पर रहा।
शरद पूर्णिमा में कितना रहेगा चंद्रगृहण का असर ?
शरद पूर्णिमा