QS world University ने दुनिया भर में MBA कॉलेजों के लिए वर्ष 2024 की रैंकिंग जारी कर दी है।

QS यूनिवर्सिटी की इस वैश्विक रैंकिंग के टॉप 250 कॉलेजों में 10 भारतीय मैनेजमेंट कॉलेज शामिल है।

जिसमे  IIM बेंगलुरु 48, IIM अहमदाबाद 53, IIM कोलकाता 59 और IIM हैदराबाद 78वें स्थान पर है।

भारतीय मैनेजमेंट संस्थान IIM इंदौर, IIM उदयपुर, IIM,लखनऊ ने लिस्ट में 150-200 के बीच अपना स्थान बनाया।

दुनिया भर में प्रबंधन की पढ़ाई के लिए मशहूर कैलिफोर्निया स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस ने इस रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जबकि द व्हार्टन और हार्वर्ड इंस्टीट्यूट क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

भारत देश के किसी भी IIM college में एडमिशन लेने के लिए पहले CAT की परीक्षा पास करना होता है।

 जिसके बाद परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर विद्यार्थी को कॉलेज और कोर्स प्रदान किए जाते है।

हजारों करोड़ की लागत से बन रहे श्री राम मंदिर अयोध्या की जनवरी 2024 में होगी प्राण प्रतिष्ठा