MI ने आज अपना low budget phone Redmi 13C 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र 9,999
₹
है।
Device को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जर साथ में आता है।
सस्ते दाम में आने वाले इस फोन में आपको 6.74 इंच का बड़ा Display 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।
रेडमी के 13C 5G में ग्राहकों को 50MP का AI ट्रिपल कैमरा सेटप दिया गया है।
5MP का सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी मिलता है।
फोन में mediatek dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसका antutu score 400K+ है।
यह डिवाइस 8GB + 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है, इसके अलावा 4GB, 6GB रैम वेरिएंट भी उपलब्ध है।
डिवाइस के टॉप वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज दी गई है, यह फोन 1TB तक का कार्ड सपोर्ट कर सकता है।
Android 13 पर आधारित यह फोन MIUI 14 पर चलता है, जो यूजर्स को एक शानदार अनुभव देती है।
Redmi 13C 4G और 5G दोनो नेटवर्क को सपोर्ट करता है और दोनो फोन के मॉडल भी अलग-अलग है।
Android 13 पर आधारित यह फोन MIUI 14 पर चलता है, जो यूजर्स को एक शानदार अनुभव देती है।
One plus का यह फोन भारतीय मोबाईल मार्केट में धूम मचा देगा।
One Plus 12