भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी रिवोल्ट ने अपनी नई बाइक RV400 BRZ लॉन्च कर दिया है।
यह बाइक मात्र 4.5 घंटे में फुल चार्ज होकर इको मोड में 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
इसमें हमें एडजस्टेबल फुट पेज का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसे आप अनुसार सेट कर पाएंगे।
इसके अलावा गाड़ी में LED इंडिकेटर, हैड लैंप, टैल लैंप, हाई बीम प्रोजेक्शन जैसे फीचर भी दिए गए है।
पावरफुल 3.2 kWh की बैटरी व 3 kW की मोटर वाली इस ev की अधिकतम स्पीड 85 kmph है।
Whatsapp Channel
कंपनी ने इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक में 3 राइडिंग मोड इंस्टॉल किए है- Eco, Normal & Sports
Whatsapp Channel
रिवॉल्ट की यह EV 5 कलर ऑप्शन के साथ सिंगल बैटरी वेरिएंट में लॉन्च की गई है।
Revolt RV400 BRZ
बाजार में यह गाड़ी 1.38 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश की गई है।
Revolt RV400 BRZ