Revolt RV400 BRZ हुई लॉन्च सिंगल चार्ज मे चलेगी 150 km

Revolt RV400 BRZ Launched

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए मशहूर रिवोल्ट ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। काफी अपडेट्स और बेहतर कलर ऑप्शन में आई इस व्हीकल का नाम रिवॉल्ट RV400 BRZ रखा गया है। यह गाड़ी तीन राइडिंग मोड के साथ मिलेगी जिसकी अधिकतम रेंज 150 किलोमीटर और कीमत 1,37,950 रुपए होने वाली है।

Revolt RV400 BRZ Features

नए लुक्स में आई इस शानदार EV में काफी नए-नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जैसे इसमें हमें एडजेस्टेबल फुट पेज मिल जाते हैं जो आपकी हाइट और ड्राइविंग पोजीशन के अनुसार सेट हो सकेंगे। इसके अलावा गाड़ी में एलइडी हेडलैंप, हाइबीम प्रोजेक्शन, टैल लैम्प और एलईडी इंडिकेटर जैसे सारे बेसिक फीचर्स भी दिए गए हैं। यह गाड़ी कुल पांच रंगों में पेश की गई है- डार्क लुनार ग्रीन, डार्क सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक, रिबेल रेड, पैसिफिक ब्लू।

एथर ने जारी किया फेमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta का टीजर, कम दाम मे चलेगा लंबा

Revolt RV400 BRZ Specifications

स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह गाड़ी हर फील्ड में टॉप ऑफ द लाइन परफॉर्म करती है रिवॉल्ट की इस ब्रांड न्यू बाइक में हमें तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं वहीं इसमें 1350 mm का अच्छा व्हीलबेस दिया गया है जो गाड़ी को काफी बोल्ड लुक प्रोवाइड करता है। RV400 BRZ की मुख्य हाईलाइट इसमें मिलने वाली लंबी रेंज और चार्जिंग सुविधा होने वाली है।

Revolt RV400 BRZ looks & design
Revolt RV400 BRZ Looks & Design

Revolt RV400 BRZ Battery and Charging

रिवॉल्ट की RV400 BRZ  में 3 किलो वाट की पावरफुल मोटर लगी है जो 115 किलो वजनी गाड़ी को 150 किलोग्राम तक के अतिरिक्त भार के साथ आसानी से चलाने में सक्षम है। इसके लिए गाड़ी में 72 वोल्ट या 3.24 kWh बड़ी बैटरी इंस्टॉल की गई है वही बात करें इसकी चार्जिंग की तो यह 0% से 75% मात्र 3 घंटे में तथा 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Revolt RV400 BRZ Range

रिवॉल्ट ने इस दमदार व्हीकल में तीन राइडिंग मोड़ देकर इस मशीन को और भी ज्यादा डिमांडिंग बना दिया है। गाड़ी में सबसे पहले ECO mode दिया गया है जिसमें 45 kmph की अधिकतम स्पीड के साथ 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है वहीं दूसरे नंबर पर Normal mode आता है जो 65 kmph की अधिकतम स्पीड के साथ 100 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करता है। रिवॉल्ट कंपनी ने इस बाइक में Sports mode भी दिया है जो 85 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार के साथ 80 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध कराता है।

 

भारत मे आ रहा है BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Revolt RV400 BRZ Dimensions

काफी बोल्ड और आकर्षक दिखने वाली इस ev में 1350 mm का व्हील बेस के साथ 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया गया है। सुरक्षा के उद्देश्य से दोनों पहियों में 240 mm के डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं वही बात करें सस्पेंशन सिस्टम की तो फ्रंट में 90 / 80-17 के टायर के साथ अप्साइड डाउन फॉक्स व पीछे की ओर 110 / 80-12 के टायर के साथ एडजेस्टेबल मोनो शॉक दिए गए हैं।

Revolt RV400 BRZ Price

गाड़ी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के साथ इसकी कीमत को देखते हुए काफी फैंस आकर्षित हो रहे हैं। कंपनी ने अपनी RV400 BRZ को मात्र 1.38 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस के साथ बाजार में पेश किया है इतनी कम कीमत में आने के बावजूद भी हमें गाड़ी में 5 साल या 75000 किलोमीटर की लंबी वारंटी मिल जाती है।

Revolt RV400 BRZ range
Range 150 km

Revolt RV400 BRZ Specifications table

Brakes(CBS) Front Disc(240mm) /Rear Disc(240mm)
Tyres Front 90/80-17 /Rear – 110/80-17
Front Fork Upside Down Forks
Rear Suspension Monoshock(Adjustable)
Battery Type Lithium Ion
Voltage/Wattage 72V, 3.24KWh
Charging Time 0-75% in 3 Hours And 0-100% in 4.5 Hours
Motor 3KW (Mid Drive)
Weight 115Kg
Wheel Base 1350mm
Seat Height (Rider) 814mm
Carrying Capacity 2 Persons/Maximum 150Kg
Lighting LED Head Lamp(Projection for High beam), Tail Lamps And Indicators (All LED)
Ground Clearance 215 mm
Range 150kms(Eco Mode), 100kms(Normal Mode), 80kms(Sports Mode)
Ignition Type Mechanical Key
Product Warranty 5 years or 75,000 Kilometres *, whichever occurs first.
Battery Warranty 5 years or 75,000 Kilometres *, whichever occurs first.
Charger Warranty 2 years only, from the date of purchase.

 

Useful Links –

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment