टाटा ने अपनी बजट कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ढेरों नए फीचर्स के साथ लांच कर दिया है।
इस बजट EV में हमें 10.27 मीटर का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
टाटा की यह कार 35kWh की बैटरी के साथ 90KW की पावर व 190 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
421 किलोमीटर की रेंज वाली यह suv, DC charger से मात्र 1.2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कंपनी ने इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, 5 लीटर का फ्रंक बॉक्स व 366 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
Whatsapp Channel
इसमें मिलने वाले हेड और टेल लैंप्स, शार्कफिन एंटेना व ग्रिल काफी आकर्षक दिखते है।
Whatsapp Channel
सेफ्टी के लिए इसमे डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, 360° कैमरा, पार्किंग सेंसर आदि दिए गए है।
Tata Punch EV
10.99 लाख की एक्स शोरूम कीमत से शुरु होने वाली इस SUV का टॉप मॉडल ₹ 15.5 लाख का मिलेगा।
Tata Punch EV