हमारे देश में अधिकतर लोग ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों को पसंद करते हैं।
इन 5 आसान टिप्स को अपनाकर आप भी low माइलेज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
कहीं भी जाने से पहले कुछ मिनट के लिए कार के इंजन को चालू छोड़ें इससे रोड पर इंजन सही तरीके से परफॉर्म करता है।
कोशिश करें कि आपके द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला engine oil बेहतर गुणवत्ता का हो।
समय-समय पर गाड़ी के सभी टायरों पर प्रेशर चेक करें। टायरों में कम ज्यादा हवा होने से भी माइलेज कम होता है
अगर आप जिगज़ैग ड्राइव (बार-बार क्लच, रेस) का यूज करते हैं तो आपको अपनी ड्राइविंग स्किल बदलना चाहिए
गाड़ी के बूट स्पेस में अनुपयोगी चीजें न रखे इसके कारण गाड़ी का वजन बढ़ने से भी माइलेज कम होता है।
अगर आप इन सभी टिप्स को नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो महीने भर में ही आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
अ
ब भारत में भी होगी गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग
Learn more
हमारा व्हाट्सप्प चैनल
Whatsapp Channel