Samsung A35 5G : धांसू फीचर्स और 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटप के साथ लॉन्च होगा यह फोन

Samsung A35 5G : सेमसंग की तरफ से आने वाली most powerful mobile series S24 के लॉन्च के बाद अब मार्केट में Samsung A35 के लॉन्च की जानकारी आ रही है आपको बता दें कि Samsung A series मिड रेंज स्मार्टफोन बनाती है, जिसमें साधारण कीमत पर आपको अच्छा कैमरा, बैटरी और फीचर्स का ऑप्शन मिल जाता है।

Samsung A35 5G Features

सूत्रों के मुताबिक यह smartphone Android 14 पर बेस्ड होने वाला है जिसमें 6GB रैम और एक ऑक्टा प्रोसेसर मिलने की जानकारी सामने आ रही है। फोन के रेंडर्स लीक में बताया गया कि यह डिवाइस कुल तीन कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है- Ice Blue, Lilac और Navy Blue.
इसके अलावा फोन की दाएं ओर पावर ऑन ऑफ बटन, वॉल्यूम रॉकर्स, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट साथ ही प्लास्टिक फ्रेम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मार्केट में तहलका मचाने Samsung ने लॉन्च किया अपने प्रीमियम फोन S24, S24+ व S24 ultra

Samsung A35 5G Specifications

एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 8 कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो 6GB रैम के साथ कार्य करेगा यह फोन 2 varients में लॉन्च किया जा सकता है 6GB +128 GB व 12GB + 256 GB

Samsung A35 5G
Samsung A35 5G

Samsung A35 Camera

Smasung A35 की रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OIS कैमरा, 8MP का पिक्सल का अल्ट्रा वाइड व 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया गया है वही बात करें इसके फ्रन्ट की तो सामने की ओर वॉटर ड्रॉप नोच के साथ 12 मेगापिक्सल का एक डिसेन्ट सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा सकता है। LED flash, Panaroma व HDR सपोर्ट करने वाले इस फोन में 30 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

Samsung A35 Processor

स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर अभी कुछ खुलासा नहीं किया गया है कुछ विशेषज्ञों के अनुसार इसमें Samsung A34 5G की तरह मीडियाटेक डाइमेंसिटी की चिपसेट देखने को मिल सकती है वहीं कुछ लोग लेटेस्ट स्मार्टफोन में सैमसंग द्वारा विकसित किया गया Exynos 1380 Processor लगाने की बात कर रहे हैं प्रोसेसर चाहे जो भी हो पर यह ऑक्टा कोई चिप पर बेस्ड होने वाला है। जो आपको बेहतर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगा।

Moto G34 5G हुआ लॉन्च, मात्र 422/महीना की किश्तों में घर ले जाएं 5G फोन

Samsung A35 Battery

कंपनी के द्वारा इस डिवाइस में 5000 मिली एंपियर की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगाई गई है जो नॉन रिमूवल होने वाली है बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 25 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही मिल सकता है।

Samsung A34 5G
Samsung A34 5G

Samsung A35 5G specification table

Technology GSM/HSPA/LTE/5G
Status Rumored
Dimensions 161.6 x 77.9 x 8.2 mm (6.36 x 3.07 x 0.32 in)
Build Glass front (Gorilla Glass 5), plastic frame, plastic back
Sim Single SIM (Nano-SIM) or Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Protection Corning Gorilla Glass 5, IP67 dust/water resistant (up to 1m for 30 min)
Display Type Super AMOLED, 120Hz
Size 6.6 inches, 105.2 cm2 (~83.5% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~399 ppi density)
Operating System Android 14, One UI 6
Card Slot microSDXC (uses shared SIM slot)
Storage Up to 256GB 12GB RAM
Rear Camera 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF, OIS
8 MP, f/2.2, 123˚, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro)
Features LED flash, panorama, HDR
Video 4K@30fps, 1080p@30/60fps, 720p@480fps
Front Camera 12 MP, f/2.2, (wide), 1/3.1″, 1.12µm
Loud Speeker Yes
3.5 headphone mm jack No
Wlan Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth Yes
NFC Yes
Radio No
USB Type C Available
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass
Battery Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charger 25W wired

 

Samsung A35 5G Price in India

Smartpix के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन के बेस वेरिएंट की अनुमानित कीमत 29,990 रुपए हो सकती है। हालांकि इस फोन इसकी ओरिजिनल कीमत लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी। अगर बात करें Samsung Galaxy A35 Launch Date की तो यह फोन मार्च 2024 से पहले भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है जो अपने सिबलिंग्स की तरह एक सक्सेसफुल डिवाइस होने वाला है।

Leave a Comment