वीवो ने लाया नया G2 फोन, अब बजट फोन मे मिलेगा सब कुछ

Vivo G2 Launched

चीनी कंपनी वीवो ने अपने बजट स्मार्टफोन में एक और नई सीरीज जोड़ दी है जिसका पहला फोन वीवो G2 के नाम से चीन में लॉन्च किया जा चुका है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 8GB रैम के साथ 5000 mAh की बैटरी इस बजट फोन को एक कंपलीट स्मार्ट डिवाइस बनती है जिसकी कीमत लगभग 22000 रुपए हो सकती है।

Vivo G2 Features

बजट कीमत में आने वाला यह फोन 4 कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हुआ है जिसमें हमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, 8GB + 128 GB व 8 GB + 256GB के ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी ने इसमें 5000 mAh की लिथियम बैटरी का उपयोग किया है जो फोन को पूरे दिन  चलाने में सक्षम है साथ ही इस डिवाइस में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

Oppo Reno 11F 5G : 64MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन

Vivo G2 Specifications Table

Technology GSM/HSPA/LTE/5G
Status Announced 19 January in China
Weight 186 g
Colour Black
Sim Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Build Glass front, plastic frame, plastic back
Display Type IPS LCD, 90Hz, 840 nits (HBM)
Size 6.56 inches, 103.4 cm2
Resolution 720 x 1612 pixels, 20:9 ratio
Operating System Android 13, OriginOS 3
Card Slot not available
Storage 256GB, 8GB RAM
Rear Camera 13 MP, f/2.2, (wide), PDAF
Anti-stroboscopic sensor
Features LED flash, panorama
Video 1080p@30fps
Front Camera 5 MP, f/1.8, (wide)
Loud Speeker Yes
3.5 headphone mm jack Yes
Wlan Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth Yes
NFC No
Radio Yes
USB Type C Available
Sensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
Battery Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charger 15W wired, Reverse wired
Vivo G2 Looks & Design
Vivo G2 Looks & Design

Camera

कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी सेंसर दिया है वहीं इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का एक सिंगल कैमरा मिल जाता है जो f 2.2 व एंटी स्ट्रॉबोस्कोपिक सेंसर के साथ जोड़ा गया है। एलईडी फ्लैश, पैनोरमा के साथ 30 fps पर या फोन 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है कुल मिलाकर इसमें हमें डीसेंट कैमरा फीचर्स मिल जाते हैं।

Processor

एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस डिवाइस में मीडियाटैक का डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसका अंतूतू स्कोर 425k+ है वीवो के इस फोन में आने वाली चिपसेट अच्छी फोटो प्रोसेसिंग के साथ बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजिंग करने में सक्षम है।

वीवो ने लॉन्च किया लो बजट फोन VIVO Y28 5G, बैंक ऑफर्स पर मिलेगी ₹1000 की छूट!

Display

अच्छे व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इस डिवाइस में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्पले पैनल लगाया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 840 nits तक जाती है मतलब आउटडोर कंडीशन में आप आराम से इस फोन का यूज कर पाएंगे।

Vivo G2
Vivo G2

Vivo G2 Price in India

वीवो की न्यूनतम G सीरीज 19 जनवरी को सिर्फ चीन में लॉन्च की गई है, अभी इस फोन का ग्लोबल डेब्यु होना बाकी है। पर यह एक बजट फोन है जिसकी भारतीय मार्केट में काफी बिक्री होती है अतः लोगों का अनुमान है कि जल्द ही वीवो इसे भारत में कुछ बदलाव के साथ पेश कर सकता है।

चीन में इस डिवाइस के 4GB + 128GB varient की कीमत लगभग 14 हजार रुपए, 6GB + 128GB varient की कीमत लगभग 17,500 रुपए, 8GB + 128GB varient की कीमत लगभग 18700 रुपए रखी गई है, वहीं इसके टॉप वरिएन्ट की बात करे तो 8GB रैम व 256GB की स्टॉरिज के साथ फोन की कीमत लगभग 22,200 रुपए रखी गई है। भारत में आने के बाद इसकी कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव देखा जा सकता है।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment