Oppo Reno 11F 5G : 64MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन

Oppo Reno 11F 5G Launch date

भारत में Oppo Reno Series की बड़ी सफलता के बाद एक बजट फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है- Oppo Reno 11f 5G। एंड्रॉयड 14 पर आधारित यह फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में काफी हद तक अपने सिब्लिंग के समान होगा पर इसकी कीमत रेनो सीरीज के फोन से काफी कम होने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मलेशियन बाजार में पहले ही पेश कर चुकी है जिसके बाद से ही भारत में इसके आने की संभावना बढ़ गई है।

Oppo Reno 11F 5G Features

Mediatek dimensity 7050 Chipset के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में कम कीमत के साथ अच्छे खासे फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमे curved display, 8GB रैम 256GB का स्टोरेज और 5000 mAh की बैटरी शामिल है।

Oppo Reno 11F 5G Specifications

Technology GSM/HSPA/LTE/5G
Status Rumored
Weight 178 g (6.28 oz)
Colours Green, Blue, Pink
Sim Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Protection IP65 dust/water resistant
Display Type AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
Size 6.7 inches, 108.0 cm2
Resolution 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density)
Operating System Android 14, ColorOS 14
Card Slot microSDXC
Storage 256GB 8GB RAM (UFS 2.2)
Rear Camera 64 MP, (wide), 1/2.0″, 0.7µm, PDAF
8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, (macro)
Features LED flash, panorama, HDR
Video 4K@30fps, 1080p@30/60fps, 720p@120fps
Front Camera 32 MP, f/2.4, 22mm (wide), 1/2.74″, 0.8µm
Loud Speeker Yes
3.5 headphone mm jack
Wlan Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth Yes
NFC Yes
Radio No
USB Type C Available
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass
Battery Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charger 67W wired, PD, QC3, 100% in 45 min (advertised)

 

मार्केट मे तहलका मचाने सैमसंग ने लॉन्च किया अपनी मोस्ट प्रीमियम मोबाईल सीरीज 

Oppo Reno 11F Looks $ design

Looks & Design

Oppo Reno 11F Display

इस स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिल जाती है 120 Hz की रिफ्रेश रेट और 240 Hz की टच सैंपलिंग रेट के साथ स्मार्टफोन में 915 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर की जा सकती है सूत्रों के अनुसार इस फोन में कर्व डिस्प्ले लगाया गया है जो देखने में काफी सुंदर और आकर्षक लगता है।

Oppo Reno 11F Camera

ओप्पो रेनो सीरीज हमेशा से अपने कमरे और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Reno 11F 5G के रियर साइड में 64MP + 32MP + 8 MP का ट्रिपल कैमरा लगाया हुआ है जो प्रोफेशनल नाइट मोड, HDR, पैनोरमा जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है। इसके फ्रंट की बात करें तो 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है जो अच्छी फीचर्स के साथ सिंगल क्लिक में बेहतरीन सेल्फी निकाल कर देगा। अगर आप एक कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

मात्र 422 रुपए प्रति माह की किश्तों पर घर ले जाए, Moto का G34 5G

Oppo Reno 11F 5G Processor

अच्छे फीचर्स के साथ-साथ शानदार परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए स्मार्टफोन में octacore पर आधारित 2.6 गीगाहर्टज का मीडिया टेक का 7050 प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी अंतूतू स्कोर 5 लाख से अधिक जाता है इसकी मदद से आप फोन में गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी टास्क आसानी से कर पाएंगे।

Oppo Reno 11F Display
Dsplay

Oppo Reno 11F Battery & Charger

Oppo के इस पावरफुल डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 मिली एंपियर की लिथियम बैटरी लगाई जा सकती है जो 67W के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे पूरा दिन आराम से उपयोग कर पाएंगे। इस डिवाइस मे रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है, जो एक बजट फोन के लिए बड़ी बात होगी।
कनेक्टिविटी के लिए इसमे हमें 5G VoLTE, bluetooth v5.3, wi-fi, NFC, USB type C port जैसे फीचर्स ऑफर करने की उम्मीद जताई जा रही है

Oppo Reno 11F 5G Price

भारत में ओप्पो रेनो सीरीज के काफी फैंस है जो इसकी अग्रेसिव प्राइस के कारण फोन परचेस नहीं कर पाते। इसलिए कंपनी Oppo Reno 11f 5G को कम कीमत पर लेकर आ रही है जिससे सारे बेसिक फीचर्स आपको एक बजट फोन में उपलब्ध होंगे। अधिक जानकारी के लिए OPPO की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट कर सकते हैं।

Leave a Comment