वीवो ने लॉन्च किया लो बजट फोन VIVO Y28 5G, बैंक ऑफर्स पर मिलेगी ₹1000 की छूट!

Vivo Y28 5G Launch

चाइनीस फोन निर्माता कंपनी वीवो ने 8 जनवरी को अपना लो बजट फोन लॉन्च कर दिया है वीवो की ओर से आने वाले इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y28 5G है जिसकी कीमत ₹13,999 से लेकर ₹16,999 तक रखी गई है। आगे हम जानेंगे कि इस स्मार्टफोन में हमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और कैसे हम Vivo Y28 5G best offers का लाभ ले पाएंगे।

Vivo Y28 5G Features

कम कीमत में आने वाले इस फोन में कंपनी ने फीचर्स को पूरी तरह से पैक कर दिया है इस बार Vivo Y28 5G में dual mode 5G चिप मिलने वाली है जो हायर स्पीड और स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है इसके अलावा स्टाइलिश ड्यूल रिंग डिजाइन, लाइटवेट ग्रिप फोन को सुंदर और कंपैक्ट बनाने का काम करती है। ₹15000 से भी कम कीमत में आने वाले इस फोन में Extended Ram, Professional Night mode और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है इतनी कम कीमत में लांच होने के बाद भी इस मोबाइल में 15 दिनों की प्राइस गारंटी भी ऑफर करी जा रही है।

Vivo Y28 5G Processor

इस स्मार्टफोन में Vivo ने 7nm पर आधारित 5G चिपसेट का उपयोग किया है फोन में Octa-core Dimensity 6020 प्रोसेसर को vivo की dual mode 5G चिप के साथ लगाया गया है जिससे यह फोन रिमरकेबल परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है बड़े और पावरफुल प्रोसेसर की मदद से इस फोन में अच्छे सिग्नल, अधिकतम स्पीड, स्टेबल परफॉर्मेंस और बेहतर गेमिंग का लाभ ले पाएंगे कंपनी के अनुसार इस फोन में अपने कंपीटीटर्स की तुलना में ज्यादा स्टेबल गेमिंग फ्रेम रेट मिलने वाली है।

VIVO Y28 5G dual colours
colours of this phone

Vivo Y28 5G Ram and Storage

अच्छे प्रोसेसर के साथ डिवाइस में रैम व स्टोरेज भी अच्छी प्रोवाइड की जा रही है यह फोन New Gen extended ram 3.2 से लैस है जिसके टॉप मॉडल में 8GB तक की रैम बढ़ाई जा सकती है एडवांस टेक्नोलॉजी वाली इस रैम में आपको पहले से बेहतर रीड एंड राइट स्पीड का अनुभव होगा। यह मोबाईल 3 रैम वेरिएंट (4/6/8)GB और सिंगल स्टोरेज 128GB पर लॉन्च किया गया है।

Vivo Y28 5G Display

यह स्मार्टफोन आपको 6.56 इंच का HD display 700 nits की टिपिकल ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध कराता है जो HBM मोड में अधिकतम 840 nits तक जा सकती है इसकी बेहतर डिस्पले क्वालिटी की मदद से आप घर के अंदर या बाहर किसी भी कंडीशन में आराम से अपना कंटेंट देख पाएंगे और साथ ही यह आपको एफर्टलेस ब्राउजिंग, एंटरटेनमेंट में बेहतर अनुभव उपलब्ध कराएगा।

Vivo Y28 5G Camera

कैमरा डिपार्टमेंट इस फोन की मेन हाईलाइट होने वाला है फोन में 50 MP + 2 MP का ड्यूल रियल कैमरा और 8 MP का सेल्फी कैमरा सेट किया गया है 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा काफी ज्यादा डिटेल कैप्चर करने में सक्षम है, फिर चाहे वह ब्राइट या डार्क कंडीशन ही क्यों ना हो।  फोटो क्लिक होने के बाद प्रोसेसर द्वारा बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज करके उसे यूजर्स के देखने लायक बनाया जाता है। अगर आप नाइट पार्टी और बार के शौकीन है तो यह फोन आपको बेहद पसंद आने वाला है क्योंकि वीवो ने इसमें प्रोफेशनल नाइट मॉड इंस्टॉल करके लॉन्च किया है जो बेहतर नाइट फोटोग्राफी में आपकी मदद करेगा।

the vivo phone
Looks & design

Vivo Y28 5G Battery and Charging

कंपनी की ओर से इस डिवाइस में 5000 mAh की TYP टाइप की बैटरी लगाई गई है जो 15 वाट के चार्जर की मदद से फास्ट चार्ज होती है फोन में लगी मीडिया टेक की 5G चिपसेट ultra power save technology की मदद से इसकी बैटरी को पूरा दिन उपयोग में आने के लिए ऑप्टिमाइज करती है अगर आप एक समान यूजर हैं तो फोन को एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से उपयोग कर पाएंगे।

Redmi ने लॉन्च किया अपनी most succesfull Note 13 series Read more

Vivo Y28 5G Specifications

Processor Dimensity 6020 Dimensity 6020
RAM 4GB | 6GB | 8GB
Storage 128GB
Battery 5000 mAh (TYP)
Fingerprint Sensor Side-mounted capacitive fingerprint sensor
Color Crystal Purple | Glitter Aqua
Operating System Funtouch OS 13 Global
Size 16.22cm (6.56 inch)
Resolution 1612 × 720
Display LCD
Touch Screen Capacitive multi-touch
Camera Rear 50 MP + 2 MP | Front 8 MP
Aperture Rear f/1.8 (50 MP) + f/2.4 (2 MP) | Front f/2.0 (8 MP)
Flash Rear flash
Scene Modes Night, Portrait, Photo, Video, 50 MP, Pano, Live Photo, Slomo, Time-Lapse, Pro,Documents
SIM Slot Type 1 nano SIM + 1 nano SIM / microSD
Standby Mode Dual SIM Dual Standby (DSDS)
2G GSM 850/900/1800 MHz
3G WCDMA B1/B5/B8
4G LTE B1/B3/B5/B8/B28B
4G TDD-LTE B38/B40/B41 (2535–2655 MHz)
5G NR band n1/n3/n5/n8/n28B/n77 (3300–3800 MHz)/n78
Dimensions 16.374 cm × 7.543 cm × 0.809 cm
Weight 186g
Wi-Fi
GHz / 5 GHz
Bluetooth
Bluetooth 5.1
USB
USB 2.0
GPS
Supported
OTG
Supported
FM
Supported
Accelerometer
Supported
Ambient Light Sensor
Supported
Proximity Sensor
Supported
E-compass
Supported
VIVO Y28 5G box
Unboxing

Vivo Y28 5G Price in India

यह फोन (4GB-128GB) वाले मॉडल के लिए 13,999 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है इसके (6GB-128GB) वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए व (8GB-128GB) वेरिएंट की कीमत 16,999 रखी गई है। 31 जनवरी से पहले ऑफर के माध्यम से आप सभी मॉडलों पर ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए SBI, HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होगी। साथ ही इसमें 15 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी और 1 साल तक की गारंटी दी जा रही है।

FAQ’s

1) यह फोन कितने कलर ऑप्शन में आता है?
इस डिवाइस के सभी मॉडल में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे- Glitter Aqua और Crystal Purple।

2) क्या इसमें No Cost EMI मिलती है?
हां। आप vivo या amazon पर जाकर चेक कर सकते है।

3) मैं स्मार्टफोन में इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ कैसे ले सकता हूं?
यदि आपके पास SBI, HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं तो, आप buy now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरके डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

4) फोन में प्राइवेसी का क्या विकल्प है?
इस डिवाइस की पावर बटन में आपको fingerprint scanner दिया गया है।

5) क्या Vivo कंपनी में कस्टमर सर्विस मिलती है?
जी हां। यह कंपनी 24/7 कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध कराती है।

मोबाईल फोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमे Whatsapp पर फॉलो करें।

Leave a Comment