Vivo Y100 5G 2024
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो बाजार मे एक और नया बजट फोन लॉन्च कर सकती है, जिसका रेंडर्स लीक मे खुलासा हुआ। भारत में पिछले वर्ष 2023 में वीवो ने अपना Y100 5g mobile phone किया था, सूचना के अनुसार उसी फोन का अपडेटेड वर्जन हाल मे चीन में लॉन्च किया गया और अब भारत में भी इस डिवाइस की आने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले मॉडल की तुलना मे इस स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा, बड़ी बैटरी व अमोलेड डिस्प्ले ऑफर करने के लीक भी सामने आए है।
Vivo Y100 5G 2024 Features
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होने वाला है जिसमें 8GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर मिलने की जानकारी सामने आ रही है। फोन के रेंडर्स लीक में बताया गया है कि इस डिवाइस को ब्लू और पर्पल कलर में लॉन्च किया जा सकता है इसके अलावा फोन के दाईं ओर पावर बटन, फिंगरप्रिंट, Accelerometer सेंसर ,USB टाइप- C, ब्लूटूथ व वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर भी दिए जा सकते है।
मार्केट में तहलका मचाने Samsung ने लॉन्च किया अपने प्रीमियम फोन S24, S24+ व S24 ultra
Vivo Y100 5G 2024 Specification
Y सीरीज के इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो 8 जीबी रैम के साथ कार्य करेगा। फोन में 5000 mAh की बैटरी भी लगाई गई है, जो 80W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह फोन 21,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है।
Vivo Y100 5G Processor
सूत्रों के मुताबिक Vivo के Y100 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर का उपयोग होगा। 4 लाख से अधिक अंतुतु स्कोर वाले इस प्रोसेसर की मदद से आप फोन को आराम से अपने दैनिक उपयोग मे ले पाएंगे। साथ ही यह फोन साधारण गेमिंग करने में भी सक्षम होने वाला है, जिसके लिए वर्चुअल रैम ऑफर की जा रही है।
Vivo Y100 5G 2024 Display
वीवो की ओर से आ रहे इस Budget Segament smartphone की मुख्य हाइलाइट फोन का डिस्प्ले होने वाला है। कंपनी ने इसमें 6.67 इंच का अमोलेड डिस्प्ले लगा सकती है जो 1200 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आएगा। साथ ही Y100 5G में 2400*1800 पिक्सल की रेसोल्यूशन व 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलने की खबर भी आ रही है।
Moto G34 5G हुआ लॉन्च, मात्र 422/महीना की किश्तों में घर ले जाएं 5G फोन
Vivo Y100 5G 2024 Camera
स्मार्टफोन के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटप मिल जाता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का अतिरिक्त सेन्सर दिया गया है, इसकी मदद से आप डे नाइट कन्डीशंस में अच्छे फोटो निकाल पाएंगे। वही फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नोच के साथ 16 MP का एक सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा सकता है।
Vivo Y100 5G Ram & Storage
वर्तमान समय के किसी भी स्मार्टफोन मे बड़ी स्टोरेज के साथ साथ अच्छी रैम होना जरूरी हो गया है, इसीलिए बजट फोन मे भी अब वर्चुअल रैम का चलन है। यह डिवाइस 256GB की स्टोरेज के साथ 8GB स्टेंडर्ड रैम + 8GB वर्चुअल रैम वाली स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है।
Vivo Y100 5G 2024 Battery
वीवो के इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो 80W के चार्जर के द्वारा 1 घंटे से कम समय मे पूरु चार्ज हो जाती है। और स्मार्टफोन मे लगा प्रोसेसर इसे बेहतर तरीके से ऑपटीमाइज करके पूरा दिन उपयोग के लिए तैयार करता है।
Vivo Y100 5G 2024 Price
हालांकि इस फोन के भारत लॉन्च के संबंध में कपनी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, पर चाइना में लॉन्च हुए सेम डिवाइस की कीमत से अंदाज लगाया जाए तो यह कुछ 21,999 भारतीय रुपए की प्राइस के साथ देश मे लॉन्च किया जा सकता है।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें।