Demat Account Nominee Deadline
अगर आप एक शेयर धारक हैं और अक्सर ट्रेडिंग करते रहते हैं या फिर बैंक लॉकर का उपयोग या फिर किसी प्रकार की ऑनलाइन भुगतान यूपीआई का उपयोग करते हैं तो SEBI ने आपके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की है।
Demat account nominee deadline
SEBI भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बाजार ने सभी भारतीय डिमैट अकाउंट व म्युचुअल फंड धारकों को अपना उत्तराधिकारी / नॉमिनी को खाते से जोड़ने के लिए सूचना जारी किया है सेबी कई बार पहले भी यह सूचना जारी कर चुकी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अनुसार जो भी व्यक्ति 31 दिसंबर से पहले अपने डिमेट अकाउंट का नॉमिनी ऐड नहीं करता है उसके अकाउंट को फ्रीज़ कर दिया जाएगा, जिसके बाद आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
नॉमिनी ऐड क्यो करना चाहिए ?
Demat account nominee deadline : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बाजार सभी ग्राहकों को अपने खातों में उत्तराधिकारी नामांकित करने की सलाह इसलिए देता है क्योंकि अगर आपत्तिजनक स्थिति में खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे केस में खाते से पैसे निकालना एक बहुत बड़ी और जटिल प्रक्रिया बन जाती है जब अकाउंट में नॉमिनी ऐड होता है तो वह उत्तराधिकारी धनराशि को क्लेम करके पैसा निकाल या खर्च कर सकता है।
डिमेट खाते में नॉमिनी जोड़ने का तरीका –
- सबसे पहले NSDL की आधिकारिक साइट पर लॉगिन करें।
- होम पेज पर दिखने वाले विकल्प नॉमिनेट ऑनलाइन का चयन करें।
- यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी आधार, पैन के साथ ओटीपी दर्ज करना होगा।
- नए पेज पर आपको आई विश टू नॉमिनेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने उत्तराधिकारी से संबंधित सभी जानकारी जैसे नाम, आधार, उम्र आदि दर्ज करना होगा।
- कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट में न्यूनतम एक और अधिकतम तीन उत्तर-अधिकारी रख सकता है।
- अगर आप भी एक से अधिक नॉमिनी जोड़ रहे हैं तो आपको यह निर्धारित करना होगा कि किस नॉमिनी को कितनी धनराशि दिया जाना चाहिए।
- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करिए।
- आपकी नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
डिमैट अकाउंट फ्रीज़ होने पर क्या होगा ?
जब एजेंसी के द्वारा आपका डिमैट अकाउंट फ्रीज़ किया जाता है तो डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लीट जैसी कार्पोरेट गतिविधियां तो अपने अनुसार चलती रहती हैं पर ग्राहक इनका सीधा लाभ नहीं ले पाता। क्योंकि अकाउंट फ्रीज होने के बाद ग्राहक किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर सकता है।

म्युचुअल फंड में नॉमिनेट करने का तरीका –
Demat account nominee deadline : म्युचुअल फंड में ग्राहकों को दोनों सुविधा दी गई है खाताधारक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना नॉमिनी ऐड कर सकता है घर बैठे नॉमिनी ऐड करने के लिए आप सीधे म्युचुअल फंड के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना सफलतापूर्वक नॉमिनी ऐड कर पाएंगे अगर आपको ऑनलाइन नॉमिनेशन में समस्या आती है तो आप सामान्य एक RTA फॉर्म भरकर अपने एजेंट को दे सकते हैं जिसके माध्यम से भी आपकी नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
बैंक खाते से जुड़ी इन बातों का भी रखें ध्यान
IT return SEBI –
SEBI के अतिरिक्त इनकम टैक्स विभाग में भी कुछ सूचना जारी की है अगर कोई व्यक्ति किसी कारण बस 31 जुलाई 2023 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं कर पाया था तो वह 31 दिसंबर 2023 तक लेट फीस के साथ भुगतान कर सकते हैं यदि 31 दिसंबर 2023 तक आईटीआर फाइल नहीं होती है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन ग्राहकों के खिलाफ कार्यवाही करेगा।
Bank locker agreement –
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को लॉकर एग्रीमेंट करने के निर्देश दिए हैं जिनकी अंतिम तिथि भी एक 31 दिसंबर 2023 रखी गई है अगर ग्राहक निर्धारित समय सीमा से पहले बैंक लॉकर का एग्रीमेंट साइन नहीं करता है तो उसे अपना लॉकर बंद करना पड़ सकता है।

Upi payments –
भारत में UPI चलाने वाली एजेंसी NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की ओर से फैसला किया गया है कि जिस यूपीआई आईडी में एक वर्ष से अधिक समय से कोई लेने नहीं हो रहा है वह 1 जनवरी से डीएक्टिवेट कर दी जाएगी अगर आप अपनी यूपीआई आईडी को एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो समय-समय पर उससे लेनदेन करते रहे।
Important links –
- Telegram
- News Crowd (website)