मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, 28 अप्रैल को होगी 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा

MPPSC 2024 VACANCY : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग सरकार बदलने के बाद से ही एक्टिव नजर आ रहा है इसी सप्ताह 4 साल से अटकी हुई राज्य सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम रिजल्ट जारी किया गया और अब आयोग ने वर्ष 2024 के लिए लोक सेवा आयोग परीक्षा (MPPSC 2024 VACANCY) की भर्ती सूचना जारी कर दी है। सभी इच्छुक विद्यार्थी आर्टिकल में दी गई प्रत्येक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

MPPSC 2024 Vacancy Important Dates

विज्ञापन जारी होने की तिथि 30 दिसंबर 2023
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 19 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024
आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 20 अप्रैल 2024
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 28 अप्रैल 2024

MPPSC 2024 Vacancy Application Fees

विद्यार्थी मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट [https://mppsc.mp.gov.in/] पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जहां उन्हे आयोग द्वारा निर्धारित कुछ शुक्ल अदा करना होगा।

  • राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्य-अंगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुक्ल मात्र 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
  • जबकि शेष सभी श्रेणी एवं मध्यप्रदेश से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों लो आवेदन के लिए 500 रुपए का शुल्क देना होगा।
  • राज्य सेवा आयोग द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद परीक्षार्थी 50 रुपए का शुल्क जमाकर अपनी OMR sheet डाउनलोड कर पाएंगे।

MPPSC 2024 Vacancy Eligibilities

MPPSC मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे शीर्ष स्तर की परीक्षा है, जिसमे बैठने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक होता है। ऐसा विद्यार्थी जो न्यूनतम 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, जिसने स्नातक तक की पढ़ाई की हो और पुलिस विभाग में जाने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित कुछ शारीरिक योग्यताओं को पूरा करता हो, वह इस परीक्षा में बैठकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। MPPSC 2024 की परीक्षा देने के लिए आयोग ने कुछ योग्यताएं भी बताई है, जो इस प्रकार है-

आयु सीमा-

  • MPPSC PRE 2024 की परीक्षा में बैठने के लिए गैर-वर्दीधारी पदों हेतु आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • जबकि वर्दीधारी पदों हेतु आवेदक की आयु 21 वर्ष से 33 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • सभी आवेदकों की आयु संगणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जावेगी।
  • आवेदक की 10वी कक्षा की अंकसूची में दर्ज जन्मतिथि को ही अंतिम रूप से वैद्य माना जाएगा।
  • विक्रम पुरुस्कार से सम्मानित अभ्यर्थियों को अधितकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त सरकार की नजर में विशेष योग्यता रखने वाले छात्रों को भी आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अंतिम आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा।
MPPSC 2020 RANK 1
PRIYA PATHAK

शैक्षणिक योग्यता-

  •  ऐसा विद्यार्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि धारण करता हो या उसके समतुल्य आहर्ता रखता हो, वह इस परीक्षा के लिए वैद्य माना जाएगा।
  • ऐसे विद्यार्थी जो स्नातक में अंतिम वर्ष की परीक्षा दिए हैं, जिनका परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है, वे राज्य सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए पात्र होंगे। पर उन समस्त विद्यार्थी को मुख्य परीक्षा से पूर्व अपनी स्नातक की उपाधि धारण करना अनिवार्य होगा।

शारीरिक योग्यता-

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के कुछ चुनिंदा पदों के लिए शारीरिक योग्यताएं भी जारी की गई है। सरकारी पदों में गृह (पुलिस) विभाग, वाणिज्यिक (आबकारी) विभाग, जेल तथा  परिवहन विभाग के सभी वर्दीधारी पदों हेतु पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 168CM और महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155CM होना चाहिए। साथ ही पुरुषों का सीना बिना फुलाये न्यूनतम 84 सेमी और फुलाने पर 89 सेमी अनिवार्य निर्धारित किया गया है।

MPPSC 2024 Vacancy Post

पद / वर्ग  UR OBC SC ST EWS
गृह (पुलिस) विभाग 4 4 2 3 2
उप पुलिस अधीक्षक 6 6 4 4 2
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी – “ख” (सामान्य विभाग) 0 0 1 0 0
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त 3 3 0 0 1
वाणिज्यिक कर निरीक्षक 3 3 1 2 1
आबकारी उप निरीक्षक 0 1 0 0 0
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी – “ख” (वाणिज्यिक विभाग) 1 0 1 2 0
कुल पद (60) 17 17 09 11 6
mppsc 2024 DSP
MPPSC 2020 DSP

MPPSC 2024 Vacancy Centre with District Code

कोड शहर कोड शहर कोड शहर कोड शहर कोड शहर
01 इंदौर 12 झाबुआ 23 बैतूल 34 शहडोल 45 अशोकनगर
02 उज्जैन 13 टीकमगढ़ 24 भिंड 35 शाजापुर 46 बुरहानपुर
03 उमरिया 14 दतिया 25 भोपाल 36 शिवपुरी 47 डिण्डौरी
04 कटनी 15 दमोह 26 मंडला 37 श्योपुर 48 अनूपपुर
05 खंडवा 16 देवास 27 मंदसौर 38 सतना 49 अलीराजपुर
06 खरगोन 17 धार 28 मुरैना 39 सागर 50 सिंगरोली
07 ग्वालियर 18 नरसिंहपुर 29 रतलाम 40 सिवनी 51 आगर मालवा
08 गुना 19 नीमच 30 राजगढ़ 41 सीधी 52 निवाड़ी
09 छतरपुर 20 पन्ना 31 रायसेन 42 सीहोर 53 मऊगंज
10 छिंदवाड़ा 21 बड़वानी 32 रीवा 43 हरदा 54 मैहर
11 जबलपुर 22 बालाघाट 33 विदिशा 44 होशंगाबाद 55 पांढुर्ना

Important Documents

  • रोजगार पंजीयन
  • अंकसूची
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • EWS (यदि लागू हो तो)
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर

Important Links

आवेदन करने हेतु Apply
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन Download
MPPSC की आधिकारिक वेबसाईट Official Website
हमारी वेबसाईट News Crowd
हमसे जुडने हेतु Whatsapp | Telegram

MPPSC 2024 VACANCY से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें –

  • आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी सूचना एवं निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
  • अपने सभी दस्तावेजों को समय के साथ अपडेट रखें।
  • आवेदन करते समय आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को पुनः चेक करें।
  • आवेदन के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट पर “भुगतान है” चेक करें।
  • आवेदन की प्रति को अपने पास सम्हाल कर रखें।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने MPPSC 2024 Vacancy से संबंधित जानकारी दी। अगर आपको किसी भी सेक्शन में संशय होता है, तो आप कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है।

Leave a Comment