Indore Weather Report : भारी बारिश के कारण जाम गेट मे हुआ भूस्खलन, इंदौर शहर हुआ जलमग्न !!

Indore Weather Report

शहर में 15 सितंबर से लगातार बारिश हो रही है शुक्रवार दिन से हो रही यह मूसलाधार बारिश अब बाढ़ का रूप धारण कर चुकी है, जिससे संपूर्ण मालवा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि 60 सालों में पहली बार इंदौर शहर में इतनी घनी बारिश हो रही है मौसम विभाग के अनुसार पिछले 26 घंटे में 12 इंच बारिश हो चुकी है, जो अब गंभीरता का विषय बन गई है।

इस समय बड़ी खबर आ रही है कि मांडू-मंडलेश्वर मार्ग पर पड़ने वाले जामगेट में भूस्खलन हो गया है, जिसके कारण तत्काल इस मार्ग को बंद करना पड़ा। इंदौर में रहने वाले सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि शहर में हो रही इस बारिश का आनंद लेने के लिए बाहर कहीं घूमने न जाए।

Bhartiya Adivasi Party : “आप” और “बाप” लड़ेंगी MP विधानसभा चुनाव !!

Indore Weather Report : इंदौर शहर के 100 से अधिक क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं आर्थिक राजधानी अब टापू में तब्दील हो गई वहीं सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में एक मिनी बस डूब चुकी है शहर की छोटी बस्तियां एवं घर जलमग्न हो गए कल रात से पूरे शहर में अधिकांश इलाकों में पेड़ पौधे गिर जाने की वजह से बिजली बंद है शहर में कलेक्टर के द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया। महेश्वर में भी नर्मदा नदी अब अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है नर्मदा का जलस्तर खतरे से निर्धारित स्थान से ऊपर बह रहा है जिससे मालवा क्षेत्र में बाढ़ के आसार बन रहे हैं।

Indore Weather Report : इंदौर शहर की BRTS रूट में भी विजयनगर से लेकर राजीव गांधी चौराहा तक पूरा पानी भरा हुआ है इसके कारण कोचिंग एवं ऑफिसों की छुट्टी दे दी गई। वहीं तेज बारिश के कारण शहर की यशोदा नगर बाणगंगा पलहर नगर जून इंदौर खंडवा नाका में पानी भरने की वजह से 25 से अधिक बस्तियों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। चोरल नदी में बाढ़ आने से पूर्व युवक का लगाकर पार्टी कर रहे थे जिनका नाम यश हुआ तेजस बताया गया है अचानक जलस्तर बढ़ने से दोनों युवक पानी में बह गए जिन्हें तत्काल ग्रामीणों के द्वारा बचाया गया, यश नाम के बालक को पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बालक बताया जा रहा है।

Indore Weather Report
Indore Weather Report

बढ़ते जल स्तर से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ एवं बिजली बंद होने के कारण रहवासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में कई ट्रेन रद्द की गई, कई स्थानों पर छोटे पुल ढह गए तथा नदिया अपने खतरे के निर्धारित स्थान से ऊपर बह रही हैं जिस कारण तत्काल राज्य के जल विभाग द्वारा क्षेत्र के सभी बांधों के गेट खोल दिए गए हैं और नदी क्षेत्र में स्थित गांव को सतर्क रहने की सूचना भी दी गई। अधिक जल एकत्रित होने एवं बढ़ती बारिश के कारण सरदार सरोवर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर एवं चोरल जैसे सभी बड़े बांधों से अब पानी छोड़ा जा रहा है।

उज्जैन, महेश्वर में भी बढ़ी मुश्किलें

Indore Weather Report : महाकाल की नागरी उज्जैन में शिप्रा नदी भी उफान पर है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कल शाम को रेस्क्यू टीम द्वारा पानी में फंसे 230 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित उनके घर पहुचाया गया। महेश्वर में नर्मदा नदी का जल अब किले के अंदर प्रवेश कर चुका है व ओंकारेश्वर मंदिर में भी जल स्तर बढ़ने से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

kamalnath tweet

Indore Weather Report : शहर की आर्थिक राजधानी की इस विकट स्थिति में कमलनाथ जी ने ट्वीट कर कहा कि “इंदौर शहर में हुई 60 साल की सबसे अधिक बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित हुआ है मेरा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि तेज बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में नागरिकों की मदद करने में आगे आयें और जो भी संभव सहायता हो सकती है वह इंदौर वासियों को उपलब्ध कराएं। वहीं दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में लंबे समय के बाद हो रही इस बारिश के लिए बाबा महाकाल को धन्यवाद दिया।

हमारे Whatsapp Telegram चैनल से जुड़ें। 

1 thought on “Indore Weather Report : भारी बारिश के कारण जाम गेट मे हुआ भूस्खलन, इंदौर शहर हुआ जलमग्न !!”

Leave a Comment