मात्र 8,999 रुपए की कीमत वाले लावा के इस फोन में मिलेगी 16GB रैम 50MP ड्यूल कैमरा के साथ

Lava Yuva 3 Pro Launched

स्मार्टफोन बनाने वाली देसी कंपनी लावा ने अपना नया smartphone Lava Yuva 3 Pro लॉन्च कर दिया है यह डिवाइस अपने साथ 8GB+8GB रैम व128 GB की स्टोरेज के साथ अल्ट्रा फास्ट परफॉर्मेंस के लिए UNISOC t616 प्रोसेसर को लेकर आता है। जिसमें ग्राहकों को 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा भी दी गई है। लावा युवा 3 प्रो लावा की युवा 2 सीरीज में कुछ अपग्रेड करके उसके सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। जिसकी सेल 7 जनवरी से अमेजॉन पर शुरू कर दी जाएगी इसके साथ ही 10 फरवरी तक यह फोन लावा के स्टोर पर भी लिस्ट कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत मात्र 8,999 रुपय रखी है।

Lava Yuva 3 Pro Features

3 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किए गये इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी के अनुसार इस डिवाइस में गोल्ड स्टैंडर्ड लेवल की मल्टी टास्किंग मिलने वाली है। लावा ने इसमें एक्सपेंडेबल रैम जैसे प्रीमियम फीचर्स भी इंस्टॉल कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फोन में फेस लॉक व साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट मिल जाता है। साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग व फोन खराब होने पर फ्री होम सर्विस सुविधा भी दी गई है। अच्छी बात यह है कि यह फोन पूरी तरह से स्टॉक एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा मतलब इसमें किसी भी प्रकार के ऐड व ब्लोटवेयर देखने को नहीं मिलेंगे।

मात्र 13,600 रुपए में लॉन्च हुआ One Plus का यह फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000 mAh बैटरी

मात्र 13,600 रुपए में लॉन्च हुआ One Plus का यह फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000 mAh बैटरी

Lava Yuva 3 Pro Camera

फोन में बेहतर फोटोग्राफी उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा लगाया हुआ है वही बात करें फ्रंट की तो सामने हमें पंच होल सेटप में 8 मेगापिक्सल का एक डीसेंट सेल्फी सेंसर स्क्रीन फ्लैश के साथ मिल जाता है। ₹9000 से भी कम कीमत में आने वाला यह फोन एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम होगा।

Lava Yuva 3 Pro camera
Lava Yuva 3 Pro camera

Lava Yuva 3 Pro Battery

लावा युवा 3 प्रो में 5000 मिली एंपियर की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगाई गई है। इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जर बॉक्स के साथ आता है। कंपनी क्लेम करती है कि यह फोन 2 घंटे में 0% से 100% परसेंट चार्ज हो जाता है जो 38 घंटे का टॉकटाइम और 500 घंटे का स्टैंड बाय टाइम उपलब्ध कराएगी।

Lava Yuva 3 Pro Perfoamce

फोन में अच्छी परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए लावा ने UNISOC t616 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जिसका अंतूतू स्कोर 2.5 लाख से अधिक आता है। कंपनी के अनुसार इस प्रोसेसर की मदद से आप दैनिक जीवन के सारे काम आसानी से कर पाएंगे साथ ही इसमें मिलने वाली 8GB रैम के साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम का फीचर भी दिया गया है जिनकी मदद से फोन में मल्टीटास्किंग करना भी संभव हो सकेगा।

TUV लिस्टिंग में हुआ खुलासा, इतने सारे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 2a

TUV लिस्टिंग में हुआ खुलासा, इतने सारे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 2a

Lava Yuva 3 Pro Features Specs table

Feature Details
SIM Dedicated SIM Slot (2 SIM + 1 SD card)
Touch Screen Yes
Call Features Vibration on Call connection, Conference Call, Anonymous & Auto Call Recording
Handset Color Forest Viridian, Desert Gold, Meadow Purple
In Sales Package Handset, USB Cable Type-C, Charger, SIM Ejector Pin, Back Cover
Processor UNISOC T616 Octa-core Processor
OS AndroidTM13
User Interface Latest Android 13
Size 16.55cm (6.5″) HD+ Punch Hole Display
Refresh Rate 90Hz
Resolution 720*1600
PPI 269
Color 16M
Primary Camera (Rear) 50MP + AI
Secondary Camera (Front) 8MP with Screen Flash
Flash Yes, Both Camera (Front Flash type – Screen)
Video Recording Yes
HD Recording Yes, 1080p Video Recording
Other Camera Features Beauty, HDR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Slow Motion, Filters, Timelapse, Intelligent Scanning, Burst
RAM 8GB+8GB*
Internal Memory 128GB
Expandable Memory 512GB
Battery Type 5000mAh (Typ) Li-Polymer Battery
Charging 18W Charger in box
Charging Time (0-100%) 121min
Talk Time (4G) 38hrs
Standby Time 500hrs
YouTube Playback Time 468min
Internet Features Google Play Store, Gmail, YouTube, Google, Google Assistant, Maps, Files, Facebook
Navigation Yes
Preinstalled Browser Yes, Google Chrome
GPRS Yes
EDGE Yes
3G Yes
4G Yes
Wi-Fi Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, hotspot
USB Connectivity Type-C
GLONASS No
OTG Support Yes
Bluetooth V5.0
Audio Jack 3.5mm
SAR Value <1.6W/Kg
Sensors Accelerometer, Proximity, Ambient Light
Additional Features Side Fingerprint Sensor, Face Unlock, Battery Saver Mode
Face Unlock Time 0.86sec
Fingerprint Unlock Time 0.3sec
Warranty 1 Year Handset Warranty and 6 Months Warranty on Accessories

 

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें। 

Leave a Comment