मात्र 13,600 रुपए में लॉन्च हुआ One Plus का यह फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000 mAh बैटरी

One Plus Nord N30 SE Launched

One Plus Mobile Industries का एक जाना माना नाम है। यह कंपनी मिड रेंज से लेकर फ्लैग्शिप लेवल तक के स्मार्टफोन बनाती है। पर अब इस मोबाईल के माध्यम से वन प्लस ने बजट सेगमेंट में एंट्री कर ली है। यह स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE में कुछ अपग्रेड करके उसके सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है, जो अपने साथ 50MP का ड्यूल कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी बहुत कम कीमत मे लेकर आता है।

TUV लिस्टिंग में हुआ खुलासा, इतने सारे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 2a

TUV लिस्टिंग में हुआ खुलासा, इतने सारे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 2a

One Plus Nord N30 SE Features & Specifications

कंपनी ने अपने इस शानदार डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डैमेनसिटी 6020 प्रोसेसर इंस्टॉल किया किया है, जो दैनिक जीवन के सारे कामों को आसानी से करने में सक्षम है। यह फोन केवल एक वेरिएंट 4GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतरा गया है। इस फोन में 6.7 इंच का एक फुल साइज़ FHD+ LCD डिस्प्ले ऑफर किया गया है। पर सॉफ्टवेयर के मामले मे यह फोन थोड़ा पीछे रह गया। फोटोग्राफी के लिए इसमे 50MP का ड्यूल कैमरा मिल जाता है।

One Plus Nord N30 SE Features
One Plus Nord N30 SE Features

वन प्लस ने अपने इस डिवाइस में Android 13 सेट किया है, जो OS 13.1 पर काम करेगा। वहीं बात करें इस स्मार्टफोन में मिलने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी 33W के सुपरफास्ट चार्जर की मदद से बहुत कम समय मे चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने यह फोन Satin Black व Cyan Sparkle कलर में लॉन्च किया है, जिनमे सेक्युरिटी के लिए साइड मौन्टेड फिंगरप्रिन्ट तथा कनेक्टिविटी के लिए GPS, NFC, Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और टाइप C पोर्ट भी मिल जाते है।

Xiaomi लेकर आ रहा है, DSLR कैमरा फोन जिसमे मिलेगी 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग

Xiaomi लेकर आ रहा है, DSLR कैमरा फोन जिसमे मिलेगी 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग

One Plus Nord N30 SE Price

वन प्लस ने अभी इस बजट फोन को सिर्फ दुबई में लॉन्च किया है, भारतीय बाजार में इसे लाने के विषय में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पर यदि कंपनी इसे देशी बाजार में पेश करती है, तो कही न कही यह फोन एक बिग हिट हो सकता है। क्योंकि आज देश में वन प्लस के कई ऐसे फैन मौजूद है, जो हेवी प्राइस रेंज के कारण इनके प्रोडक्ट अफोर्ड नहीं कर पाते। बात करें इसकी कीमत की तो दुबई में यह फोन 599 AED में आता है, जो भारत में लगभग 13,600 रुपए होते है।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment