Maxposure IPO : रिटेल निवेशकों ने की पैसों की बौछार, 3 दिनों मे 987 गुना भरा यह IPO

Maxposure IPO Launched

साल 2024 के पहले 15 दिन में Jyoti CNC Automation, IBL finance  व New sean multitech IPO के शानदार प्रदर्शन के बाद अब Maxposure कंपनी का IPO आ चुका है। 15 जनवरी को लॉन्च होते ही यह आईपीओ पहले दिन 72 गुना, दूसरे दिन 190 गुना तथा तीसरे दिन 987 गुना तक भर गया। कंपनी ने अपने प्रीमियम IPO पर कुल 61.40 लाख शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए थे जबकि दूसरे दिन तक 76.23 करोड़ शेयरों की बोली लगाई जा चुकी थी। 31 से 33 रुपए प्रति शेयर बैंड प्राइस वाले इस IPO का लॉट साइज़ 4000 शेयर रखा गया है, निवेशकों द्वारा Maxposure IPO Listing Price का अनुमान ₹88 प्रति शेयर तक लगाया जा रहा है।

Important Dates

यह आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन कर दिया गया था जिसके लिए आज 17 जनवरी तक बोली लगाई गई।  इसके बाद 18 जनवरी को Maxposure IPO share allotement की प्रक्रिया शुरू करी जाएगी वहीं 19 जनवरी को सभी असफल निवेशकों का पैसा रिफंड करके 22 जनवरी तक NSE प्लेटफार्म पर यह आईपीओ लिस्ट कर दिया जाएगा।

पैसा कमाने का शानदार मौका, Mobikwik launch करने जा रहा है अपना IPO.. Read more

Maxposure IPO Plan

कंपनी 17 जनवरी तक 3 दिनों में 61.4 लाख शेयरों की बिक्री की मदद से 20.26 करोड रुपए जुटाने की योजना बना रही है जिसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं की जाएगी। इस आईपीओ का लोट साइज 4000 रखा गया है मतलब निवेशक 31 से 33 रुपए प्राइस बैंड पर 4000 या उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम 1,24,000 व अधिकतम 1,32,000 रूपयों की बोली लगाई जा सकती है।

Maxposure IPO

Maxposure IPO GMP

मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली मैक्सपोजर कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 31 से 33 रुपए प्रति शेयर रखा गया है पर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो वहां यह आईपीओ 160% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है इससे निवेशक कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस का अनुमान 88 रुपए प्रति शेयर तक लगा रहे हैं यही कारण है कि QIB, नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स और  रिटेल सभी प्रकार के निवेशकों ने इस आईपीओ पर पैसों की झड़ी लगा दी है।

Maxposure IPO Subscription status

कंपनी ने अपने आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए तथा 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर और 15% हिस्सा और NII इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया है पर इसमें मिलने वाले शानदार रिस्पांस के कारण निवेशकों जमकर पैसा लगा रहे है आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रिटेलर्स का सब्सक्रिप्शन 1034.23 गुना भरा जा चुका है वही नॉन इंस्टीट्यूशन वायर्स का हिस्सा 1947 गुना तथा QIB का हिस्सा 162.35 गुना तक भर चुका है।

Maxposure IPO Investment

आईपीओ के माध्यम से कितनी बड़ी रकम जुटाने के बाद यह कंपनी कुछ Global Aviation Companies में सर्टिफिकेशन पाने में लगने वाले खर्च को फंड करेगी, जो इसका मुख्य निवेश होगा। इसके अतिरिक्त बात करें तो शेष रकम का उपयोग कॉरपोरेट जगत के उद्देश्य को पूरा करने व कर्ज चुकाने के लिए भी किया जा सकता है।

a man in sitting on ipo rocket
New Swan Multitech

शेयर लिस्टिंग के पहले दिन यह IPO देगा 56% फीसदी रिटर्न.. Read more

Maxposure Company Details

साल 2006 में अस्तित्व में आई यह कंपनी मल्टीमीडिया, इंटरटेनमेंट व डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में कार्य करती है जो अपनी सर्विस एयर इंडिया, इंडिगो, विदेश मंत्रालय व मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड जैसे बड़े संस्थानों को मुहैया कराती है इसका मुख्य कार्य फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों को एंटरटेनमेंट सर्विस उपलब्ध कराना है।

Maxposure IPO Review

डिजिटल मार्केटिंग व एंटरटेनमेंट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए यह संस्थान कई अन्य बिजनेस लाइंस पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर करती है यदि इनमें से एक भी पायदान की कार्य कुशलता में बदलाव आता है तो वह कंपनी की ग्रोथ व रेवेन्यू दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की क्षमता रखता है। इसी प्रकार ऑनलाइन उद्योगों में आने वाली आर्थिक मंदी इसके लिए हानिकारक हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप Maxposure Media की अधिकारिक साइट पर नजर डाल सकते है।

Leave a Comment