New Swan Multitech IPO Launched
साल 2024 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही है पहले हफ्ते में Jyoti CNC Automation और Mobikwik IPO ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वहीं, अब IBL Finance IPO का सबसे और New Swan Multitech IPO धमाल मचा रहे हैं।
ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कल 11 जनवरी को लांच किया गया था जो पहले ही दिन फुल हो गया। 66 रुपए बैंड प्राइस वाले इस आईपीओ का लॉट साइज 2000 रखा गया है। कंपनी का GMP 37 रुपए चल रहा है जिससे निवेशक इसकी listing price का अनुमान 103 रुपए लगा रहे हैं कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 18 जनवरी को करी जाएगी।
New Swan Multitech IPO Dates
कंपनी का आईपीओ 11 जनवरी को बाजार में ओपन किया गया था, जिस पर अगले 5 दिनों तक बोली लगाई जानी है मतलब 15 जनवरी तक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा इसके बाद 16 जनवरी को New Swan Multitech share allotement किया जाना है इसी क्रम में 17 तारीख को कंपनी सभी असफल निवेशकों को रिफंड देकर आईपीओ लिस्टिंग की तैयारी करेगी। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बंपर रिटर्न देने वाली कंपनी New Swan Multitech IPO listing date 18 जनवरी होने वाली है जो BSE और NSE दोनों प्लेटफार्म के लिए समान होगी।

New Swan Multitech IPO Plan
11 जनवरी को सब्सक्रिप्शन शुरू करने करके 5 दिनों में कंपनी की योजना 33 करोड रुपए जुटाने की है इस आईपीओ के द्वारा कुल 50 लाख 16 हजार फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं जिसमे Offer for Sale के जैसी कोई सुविधा नहीं दी जाएगी।ऑर्गनाइजेशन के आईपीओ के लिए 66 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया है
अगर New Swan Multitech IPO Lot size की बात करें तो वह 2000 शेयर रखा गया है मतलब निवेशक 2000 या उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं किसी भी ग्राहक को इस कंपनी में निवेश करने के लिए न्यूनतम 1,32,000 रुपए लगाने होंगे, ध्यान रखें शेयर्स के लिए बोली लगाने की अंतिम तारीख 15 जनवरी निर्धारित की गई है।
इस बैंक की FD में निवेश करने पर हो जाएंगे मालामाल, मिलेगा 9% फीसदी ब्याज… Read more
New Swan Multitech IPO GMP
सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही यह IPO Grey Market Premium में 37 रुपए पर प्रीमियम ट्रेड कर रहा था, जिससे निवेशक अनुमान लगा रहे हैं कि 66 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड वाले इस स्टॉक की लिस्टिंग 103 रुपए तक हो सकती है यदि ऐसा होता है तो निवेशकों को 56% फीसदी तक का लाभ मिलने वाला है पर अगर आप एक निवेशक है तो इस बात से भली-भांति परिचित होंगे कि जीएमपी मार्केट में कभी भी स्थिति बदलने की संभावनाएं रहती है अतः पूरी जानकारी के साथ ही कहीं निवेश करें।
New Swan Multitech IPO Reservation
कंपनी के शेयरों में रिजर्वेशन की बात करें तो 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किए गए हैं तथा 15 फीसदी NII लिए आरक्षित है जो सबसे कम है इसके बाद शेष बचे 35% शेयर्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होंगे सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन रिटेल निवेशकों ने अपने 100% कोटे का उपयोग कर लिया है जबकि अभी शेष चार दिनों में और बोली लगाई जाने वाली है।
पैसा कमाने का बड़ा मौका Paytm के बाद अब Mobikwik भी लॉन्च करने जा रहा है अपना IPO… Read more
New Swan Multitech IPO Risk Factors
देश में टू व्हीलर और कृषि संबंधित उपकरण को बेचना इस कंपनी की आय का सबसे बड़ा स्रोत है उनके लिए कंपनी प्रत्यक्ष रूप से प्रकृति और उपकरण बनाने वाली third party agencies पर निर्भर करती है यदि मौसम में आकस्मिक बदलाव या थर्ड पार्टी एजेंसी अपने काम करने के तरीके में बदलाव कर दें तो कंपनी के शेयर्स और उसकी ग्रोथ में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है अतः सजगता से निवेश करें।

New Swan Multitech IPO Investment
Precision engineer components बनाने वाली यह कंपनी शेयर बाजार से पैसा उठाने के बाद रायन, पंजाब और लुधियाना में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की मशीनरी अपग्रेड करने व अपने नेटवर्क बढ़ाने में पैसों का उपयोग करने वाली है। इसके अतिरिक्त कुछ धन का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने व कर्ज चुकाने में भी किया जाएगा।
New Swan Multitech IPO Subscription Status
निवेशकों का आकर्षण अपनी और बटोर रहे इस आईपीओ में लॉन्च डे पर ही बढ़-चढ़कर दावा लगाए गए क्योंकि इसकी जीएमपी प्राइस बैंड वैल्यू के मुकाबले अच्छी थी। इसलिए दूसरे दिन तक रिटेल निवेशक अपने कोटे का 70.09 गुना दाव लगा चुके हैं यह प्रतिस्पर्धा NII और QIB केटेगरी में भी बरकरार है NII कैटेगरी में कुल 38.80 गुना बोली लगाई गई है जबकि QIB में यह आंकड़ा 3.49 गुना है।
New Swan Multitech Company Details
यह एक आटोमोटिव और मॉडर्न फार्मिंग कंपनी है जो टू व्हीलर और कृषि संबंधित उपकरण बनाने का काम करती है 2014 में इनकॉरपोरेट हुई इस आर्गेनाइजेशन के प्रमोटर कंवरदीप सिंह, वरुणप्रीत सिंह और उपकार सिंह है New swan multitech Financial status की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा कुल 151.4 करोड रुपए कमाए गए थे, जिनमें से शुद्ध 9.9 करोड रुपए का लाभ कंपनी ने दर्ज किया है।
People also ask
1) New Swan Multitech share price क्या है?
अभी कंपनी के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू किए गए हैं इसके शेरों की कीमत लिस्ट होने के बाद पता चलेगी, हालांकि बड़े निवेशकों का अनुमान है कि इसके शेयर 103 रुपए तक लिस्ट होंगे।
2) क्या New Swan Multitech मैं पैसा निवेश करना सुरक्षित है?
हमारे द्वारा कंपनी के विषय में सभी मुख्य जानकारी दी गई है इसे पढ़ कर आप अपना निर्णय स्वयं ले सकते हैं।
3) यह कंपनी कौन-कौन से उत्पाद बनाती है?
इसमें दो पहिया वाहन और कृषि उपकरण से संबंधित प्रोडक्ट बनाए जाते हैं।