Moto G34 5G हुआ लॉन्च, मात्र 422/महीना की किश्तों में घर ले जाएं 5G फोन

Moto G34 5G Launched

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपनी Moto G series की दसवीं सालगिरह पर एक बजट फोन लॉन्च कर दिया है मोटो की तरफ से लांच किया गया यह साल 2024 का पहला स्मार्टफोन कई मामलों में खास होने वाला है। यह डिवाइस मात्र ₹10000 से कम कीमत में यूजर्स को बड़ी बैटरी, अच्छा कैमरा, एक्सटेंडेड रैम और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराता है जिसके कारण लॉन्च होते ही चर्चा का विषय बन गया है। 9 जनवरी को लॉन्च किए गए इस फोन का नाम है Moto G34 5G

आपको बतादे की मोटरोला भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है जो पिछले कुछ समय के लिए मार्केट से गायब हो गई थी, पर बीते दो-तीन साल में कंपनी ने अच्छा कमबैक किया और एक के बाद एक अच्छे फीचर्स वाले फोन को कम कीमत में लॉन्च करके विदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है।

Moto G34 5G Features

प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन अपने सेगमेंट का Best 5G performance device होने वाला है जिसमें मोटो कनेक्ट, रैम बूस्ट, डबल सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम फीचर्स अब कम दामों में मिलेंगे। आईफोन की तरह इस फोन को शेक या फ्लिप करने पर कई अप्लीकेशन यूज की जा सकती है जिन्हें आप अपने स्तर पर कस्टमाइज कर पाएंगे। अन्य फीचर्स की बात करें तो बेहतर नाइट मोड, 120Hz की रिफ्रेश रेट, डॉल्बी एटमॉस के स्टीरियो स्पीकर फोन में चार चांद लगा देते है।

G34 5G Battery
5000 mAh massive battery

Moto G34 5G Specifications

इस सेक्शन में हम जानने वाले हैं कि इतनी कम कीमत में आ रहे मोटरोला के इस फोन में स्पेसिफिकेशंस क्या-क्या दिए गए हैं अगर डिवाइस की में हाईलाइट की बात करें तो इसमें 5000 मिली एंपियर की बड़ी बैटरी, 8GB की रैम, 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सेल कैमरा और स्नैपड्रेगन का 695 प्रोसेसर कंपनी द्वारा मिलता है जो इसे Value for money device बनाता है।

Moto G34 5G Display

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD Display दिया गया है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 500 nits की अधिकतम ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले का highest resolution 1600 × 720 बताया गया है पंच होल कैमरा वाले डिस्प्ले में दी गई 120Hz की रिफ्रेश रेट की मदद से आप काफी स्मूद तरीके से फोन चला पाएंगे साथ ही Dolby Atmos का साउंड आपके content watching experience को काफी हद तक एनहांस कर देगा।

Moto G34 water ressistant
Water resistant

Moto G34 5G Processor

डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 695 Processor लगाया हुआ है जो इस कीमत के मोबाइल फोन के लिए बेहतरीन माना जाता है। Moto G35 5G Antutu Score की बात करें तो यह है 4,24,000  से अधिक आता है। अच्छी बात यह है कि पावरफुल परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है इसलिए कंपनी ने भी दावा किया है किया है अपने सेगमेंट का Fastest 5G Performing Smartphone होगा।

Moto G34 5G Camera

बेहतर परफॉर्मेंस देने के साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस के कैमरा डिपार्टमेंट में भी अच्छा काम किया है इसके रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है जो quad pixel पर आधारित है। कम रोशनी में भी अच्छे फोटो कैप्चर करने में सक्षम यह फोन Google auto enhanced को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा डिवाइस के फ्रन्ट में 16 मेगापिक्सल का डीसेंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

Ram extend
Ram Boost

Moto G34 5G Ram and Storage

कम कीमत में लांच होने के बाद भी इसमें रैम बूस्ट जैसा फीचर दिया जा रहा है रैम बूस्ट फोन की स्टोरेज को टेंपरेरी रैम में बदल देता है जिससे आप फोन में हैवी टास्क जैसे वीडियो एडिटिंग और गेमिंग आराम से कर पाते हैं। फोन के टॉप मॉडल में 8GB और बेस मॉडल में 4GB तक रैम एक्सटेंड करने का ऑप्शन मिलता है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है 4GB + 128 GB और 8GB + 128 GB।

Moto G34 5G Battery and Charger

इस पावरफुल फोन को पावर देने के लिए 5000 मिली एंपियर की बैटरी इंस्टॉल की गई है जो 20 वाट के टर्बो चार्जर की मदद से लगभग 1 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है जिसके बाद आप 7-8 घंटे तक निश्चिंत होकर फोन चला सकते हैं फास्ट चार्जिंग सुविधा के लिए फोन में टाइप सी पोर्ट भी मिल जाता है।

Vivo के इस फोन ने उड़ाई samsung और oppo की धज्जी Read more

Moto G34 5G Price in India

कंपनी ने इस डिवाइस के 4GB + 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹10,999 और 8GB + 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी है जिसे आप Moto G34 5G EMI Offer के माध्यम से 422 रुपए प्रति महीना की किश्त पर खरीद सकते हैं। फोन को खरीदने के लिए Moto G34 5G Flipkart Sale 17 जनवरी को दोपहर 12:00 से शुरू होगी, जहां आप अपने पुराने डिवाइस पर exchange bonus लगाकर  इसे मात्र 9,999 रुपए में भी प्राप्त कर पाएंगे।

People also ask

1) फोन के बॉक्स में क्या-क्या मिलता है?
इस मोबाइल के बॉक्स में आपको एक डिवाइस, एक चार्जर, एक यूएसबी केबल, गाइड और सिम इजेक्टर टूल मिलने वाला है।

2) मोटोरोला ने इस डिवाइस को कितने कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है?
इस फोन में कुल तीन रंग विकल्प मिलते हैं charcoal black, ice Blue और Ocean green।

3) क्या मैं इस फोन में मिलने वाली EMI के लिए एलिजिबल हूं?
यह जानने के लिए आप Motorola या Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

4) फोन में हमें कितने समय की वारंटी मिलती है?
यह फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है और इसकी अन्य एसेसरीज में 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है।

5) मोटरोला का यह मोबाइल किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है?
यह मोबाइल गूगल के एंड्राइड सिस्टम पर बेस्ड है जिसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।

मोबाईल फोन से संबंधित ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Whatsapp Channel को फॉलो करें।

Leave a Comment