साल 2024-25 का अंतरिम बजट हुआ पेश, आवागमन से लेकर स्वास्थ्य तक हुई बड़ी घोषणाएं

Union budget announcement 2024

वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने आज मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरिम बजट पेश किया। नए साल के इस बजट में आम जनता के कल्याण के उदेश्य से केंद्र सरकार ने कई घोषणाएं की। इनमे से अधिकतर ऐसी योजनाएं या कार्यक्रम है, जो पहले से ही चल रहे हैं, पर अब इन्हे व्यापक क्षेत्र में लागू किया जाएगा। हालांकि देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसी को ध्यान में रखते हुए निर्मल सीतारमण ने कोई बड़ी योजना के बारे में बात नहीं की।

पहले महज आधे घंटे तक वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और फिर उसके बाद इस केन्द्रीय बजट की घोषणा कर अपनी वाणी को आराम दिया, जिसमें मुख्य रूप से यातायात और गरीबी उन्मूलन शामिल है। इस आर्टिकल में आगे हम नए बजट की कुछ विशेष हाइलाइट के बारे में जानेंगे।

Indian farmer
Indian farmer

यातायात 

Union budget announcement 2024 : नए बजट में केंद्र सरकार ने छोटे शहरों में मेट्रो से लेकर हवाई मार्गों के विकास को मुख्य रूप से बढ़ावा देने का प्रयास किया है। जारी आंकड़ों के अनुसार देश के छोटे शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए 517 नए रूटों पर उड़ाने शुरू की जानी है।

इसके अतिरिक्त सभी बड़े शहरों के बाद अब छोटे नगरों में भी मेट्रो नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिस पर सरकार पहले से ही काम शुरू कर चुकी है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए रेलवे के 40 हाजर डिब्बों को वंदे भारत में जोड़ा जाना है।

राम मंदिर से लौटते ही PM मोदी ने किया, “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का ऐलान

गरीबी उन्मूलन

Union budget announcement 2024 : भारत जैसे विकाशशील देशों में किसी भी सरकार के सबसे बड़े मुद्दों में गरीबी उन्मूलन सदैव शामिल रहता है। हमेशा के अनुसार इस बार भी इस संबंध में कुछ बाते कही गई। जैसे पीएम मत्स्य योजना के लिए सरकार द्वारा एक पृथक विभाग का निर्माण किया गया है, जिससे 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

देश के 1 करोड़ मध्यम व गरीब वर्ग के घरों को हर महीने 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की अहम भूमिका होने वाली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारतीय सरकार अगले 5 साल में और 2 करोड़ घरों का निर्माण करेगी, ताकि देश के हर गरीब परिवार के पास अपना एक घर हो सके। इसी के साथ साथ सरकार ने 3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य भी लिया है।

solar pannel
solar pannel

स्वास्थ्य 

Union budget announcement 2024 : मोदी सरकार ने नए बजट में 9 से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं के लिए निशुल्क सवाइकल कैंसर के टीके उपलब्ध करने की घोषणा की है। साथ ही अब सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को भी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य देखभाल में कवर किया जाएगा।

इन सारी घोषणाओं के अतिरिक्त रक्षा विभाग के संबंध में भी कुछ बातें कही गई। जैसे अब रक्षा खर्च में 11.1% प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी, जो कुल GDP का 3.4% होने वाला है। केन्द्रीय बजट में शून्य कार्बन उतसर्जन को लेकर भी बातें हुई थी, जिसे आप लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

केन्द्रीय बजट 2024-25 Download
आधिकारिक वेबसाईट India Budget
News Crowd परिवार से जुड़ें Whatsapp | Telegram

Leave a Comment