दोपहिया वाहन और कृषि से संबंधित उपकरण बनाने वाली कंपनी New Swan Multitech का IPO 11 जनवरी को लॉन्च हुआ।

66 रुपए प्रति शेयर बैंड प्राइस वाले इस IPO का लॉट साइज 2000 रखा गया है।

कंपनी का GMP ₹37 पर चल रहा है, जिससे निवेशक इसकी लिस्टिंग प्राइस का अनुमान ₹103 लगा रहे है।

यदि निवेशकों का अनुमान सही है तो उन्हे सीधे 56% फीसदी तक इसका लाभ मिलेगा।

इसीलिए लॉन्च दिवस पर ही इसका subscription full हो गया था, वावजूद इसकी बोली लगाई जा रही है।

निवेशन 11 से 15 जनवरी निवेश के लिए बोली लगा सकते है, शेयर्स की लिस्टिंग 18 जनवरी को होगी।

अगर आप भी New Swan Multitech कंपनी में निवेश करना चाहते है, तो न्यूनतम ₹1,32,000 लगाने होंगे।

रिटेल निवेशकों के लिए 35% शेयर्स आरक्षित थे, पर दूसरे दिन तक इसका 70.09 गुना दांव लगाया जा चुका है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करे तो पिछले वर्ष का रेवेन्यू 151.4 करोड़ था, जिसमे 9.9 करोड़ शुद्ध लाभ है।

इस बैंक की FD में पैसा लगाने से हो जाएंगे मालामाल, मिलेगा 9% फीसदी ब्याज