ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाला यह IPO लिस्टिंग के पहले दिन दे रहा 97% फीसदी लाभ के संकेत

Alpex Solar Limited IPO Overview

भारत में सौर ऊर्जा क्षेत्र लगातार नए आयाम छू रहा है, आय दिन नई नई कंपनियां इस फील्ड में काम करके अच्छा मुनाफा कर रही है। इसीलिए सौर ऊर्जा से संबंध रखने वाले शेयर निवेशकों की पसंद बन चुके है। अगर आप भी ऐसे किसी आईपीओ में निवेश करके पैसा बनाने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल ग्रेटर नोएडा स्थित Alpex Solar Limited अपना आईपीओ लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, जिसके लिए DRHP सेबी को सौंपे जा चुके है।

यह आईपीओ 8 फरवरी से ओपन होगा, जो फिलहाल ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इस आईपीओ में 64,80,000 शेयर्स की फ्रेश एक्विटी शामिल होगी, जिसके माध्यम से कंपनी 75.52 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। बात करें इसके प्राइस बैंड की तो यह 109 रुपए से 115 रुपए तक होने वाला है।

Alpex Solar Limited IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 8 फरवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 12 फरवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 13 फरवरी 2024
रिफंड डेट 14 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 15 फरवरी 2024

 

155 रुपए प्राइस बैंड के साथ ओपन होगा, होटल इंडस्ट्री का यह आईपीओ

155 रुपए प्राइस बैंड के साथ ओपन होगा, होटल इंडस्ट्री का यह आईपीओ

Alpex Solar Limited IPO GMP Today

Alpex Solar Limited IPO Subscription के लिए ओपन होने के 1 हफ्ते पहले से ग्रे मार्केट में काफी धमाल मचा रहा है। 2 फरवरी को सुबह 09:30 बजे तक अलपेक्स सोलर लिममिटेड का यह स्टॉक 111 रुपए की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जो एक अच्छे मुनाफे के संकेत हो सकते है। 115 रुपए प्राइस बैंड प्रति शेयर के हिसाब से देखा जाए, तो इसकी लिस्टिंग 226 रुपए तक हो सकती है। मतलब इस आईपीओ में निवेश करना, लिस्टिंग के पहले ही दिन 97% फीसदी का रिटर्न के साथ आपको मालामाल कर सकता है।

solar pannel
solar pannel

Alpex Solar Limited IPO Lot Size

chittorgarh.com के अनुसार निवेशक न्यूनतम 1200 शेयर्स या उसके मल्टीपल में बोली लगा पाएंगे। कंपनी ने निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को 1200 शेयर का न्यूनतम 1 लॉट के लिए 1,38,000 रुपए लगाने होंगे। जबकि हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स को कम से कम 1200 शेयर्स के 2 लॉट खरीदना होगा, जिसकी कीमत 2,76,000 रुपए होने वाली है।

Alpex Solar Limited IPO Details

फैस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹109 से ₹115 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 1200 शेयर
कुल इश्यू साइज़ 64,80,000 शेयर्स
फ्रेश इश्यू 64,80,000 शेयर्स
इश्यू टाइप बुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 1,79,93,400
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक 2,44,73,400
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म NSE इमर्ज
GMP 115 रुपए (02 फारवरी सुबह 09:30 बजे तक)

 

Alpex Solar Limited IPO Reservation

इस सोलर कंपनी के शेयरों में रिजर्वेशन की बात करी जाए तो 50% हिस्सा क्वालफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित होने वाला है। जबकि NII केटेगरी के निवेशक मात्र 15% आईपीओ पर ही बोली लगा पाएंगे। इसके बाद शेष बचे 35% शेयर्स रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित होंगे।अलपेक्स सोलर लिमिटेड ने खुदरा निवेशकों के अच्छा मौका दिया है, जिसका परिणाम भी उन्हे देखने को मिलेगा।

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

Alpex Solar Limited Details

अगस्त 1993 में रजिस्टर्ड हुई यह कंपनी ग्रेटर नोएडा में B2B मोडेल पर काम करती है। सोलर पैनल का निर्माण और निर्यात करना ही इसका प्रमुख  कार्य है, जिसके अंतर्गत यह bifacial, mono PERC और Half-Cut module के पैनल बनाती है। अलपेक्स सोलर लिमिटेड अब तक सोलर वर्ल्ड एनर्जी सोल्यूशंस, टाटा पावर व शक्ति पंप्स इंडिया के लिए कान्ट्रैक्ट बैसिस पर काम कर चुकी है। इसका रनिंग लीड मैनेजर कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स व रजिस्ट्रार स्काइलाइन फाइनैन्शल सर्विसेस को चुना गया है।

BLS E-Service IPO
IPO Plan

Alpex Solar Limited Financial Status

पीरियड 30 Sep 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 14,188.46 12,559.64 10,003.75 9,935.35
रेवेन्यू 21,310.72 19,592.07 16,853.62 14,972.96
टैक्स के बाद लाभ 760.58 378.58 19.42 315.23
नेट वर्थ 4,906.86 4,146.29 3,767.70 3,748.28
कुल कर्ज 4,175.15 4,735.73 2,669.98 2,992.68

 

Alpex Solar Limited IPO Review

अलपेक्स सोलर लिमिटेड के फाइनैन्शल स्टैटस को ध्यान से देखने पर पता चलता है, कि कंपनी ने पिछले कुछ समय में काफी तेजी से ग्रोथ की है। पर साथ ही साथ इनका कर्ज भी लगातार बढ़ा है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन सकता है। लेकिन भारत सोलर एनर्जी में एक बहुत बड़ी और उभरती हुई अर्थव्यवस्था है, जिसका लाभ निश्चित रूप से सभी कंपनियों को मिलने वाला है। और इसी वजह से सोलर एनर्जी से संबंध रखने वाले अधिकतर शेयर अपने पीक पर चल रहे हैं। अगर आप भी इनमे निवेश करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

ध्यान रखें हम सेबी के कोई रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है, यह सूचना सिर्फ आपकी जानकारी के उद्देश्य से साझा की गई है। अतः किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके सारे पहलुओं की जांच कर ले। अधिक जानकारी के लिए आप अलपेक्स सोलर लिमिटेड की आधिकारिक साइट भी विज़िट कर सकते है।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment