IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाए तैयार, 7 फरवरी को लॉन्च होगा Capital Small Finance Bank का IPO

Capital Small Finance Bank IPO : पंजाब स्थित कैपिटल स्मॉल फाइनैन्स बैंक अपना IPO  लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके लिए सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार फाइनैन्स सर्विस उपलब्ध करने वाली यह कंपनी 7 फरवरी को अपना आईपीओ ओपन करेगी, जिसमे 9 फरवरी तक निवेशक सबस्क्राइब कर पाएंगे। कैपिटल स्मॉल फाइनैन्स बैंक के शेयरों में 1.11 करोड़ एक्विटी के शेयर होने वाले है, जिसमे से 96.15 लाख फ्रेश इश्यू व 15.61 लाख ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाने है। 445 से 468 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ की मदद से कंपनी ने कुल 523.07 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।

Capital Small Finance Bank IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख7 फरवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख9 फरवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक12 फरवरी 2024
रिफंड डेट13 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट14 फरवरी 2024

Capital Small Finance Bank IPO Lot Size

10 रुपए फेस वैल्यू के साथ लॉन्च हो रहे इस बैंक के आईपीओ का लॉट साइज़ निर्धारित कर लिया गया है। इसके 1 लॉट में न्यूनतम 32 शेयर्स होने वाले है, जिनका प्राइस बैंड 445 से 468 रुपए प्रति शेयर है। इस अनुसार किसी भी खुदरा निवेशक को इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम 14,976 रुपए लगाने होंगे। रिटेल इन्वेस्टर्स इस स्टॉक का अधिकतम 13 लॉट खरीद पाएंगे। वहीं S-HNI केटेगरी के इन्वेस्टर्स 14 से 66 लॉट खरीद सकेंगे। कंपनी ने अपने आईपीओ के हिस्सों को अलग अलग केटेगरी में कुछ इस प्रकार रिजर्व कर दिया है।

केटेगरीQIBNIIRetail
रिजर्व शेयर50%15%35%

Capital Small Finance Bank IPO Details

फैस वैल्यू10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹445 से ₹468 प्रति शेयर
लॉट साइज़32 शेयर
कुल इश्यू साइज़1,11,76,713 शेयर्स
फ्रेश इश्यू96,15,384 शेयर्स
ऑफर फॉर सेल15,61,329 शेयर्स
पूर्व-इश्यू शेयरधारक3,53,50,636
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक4,49,66,020
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE, NSE
इश्यू टाइपबुक बिल्ट इश्यू

Capital Small Finance Bank IPO Subscription Status (times)

DateQIBNIIRetailTotal
7 फरवरी 20240.300.390.730.53
8 फरवरी 20241.101.081.411.25
9 फरवरी 20246.864.232.604.17

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

Capital Small Finance Bank Details

वर्ष 1999 में इनकॉर्पोरेट हुई यह बैंक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में अपनी सर्विसेज मुहैया कराती है, जिसमें मुख्य रूप से 3 सुविधाएं शामिल है- MSME, कृषि व ट्रेडिंग। 30 जून 2023 तक के आंकड़ा के अनुसार यह बैंक वर्तमन समय में 172 शाखा और 174 ATM चला रही है। Amicus Capital, HDFC Life Insurance Company व ICICI Prudential Life Insurance Comapany जैसे बड़े संस्थान इसके पब्लिक शेयर होल्डर्स में शामिल है। Likn Intime India Private Limited को इसका रजिस्ट्रार तथा Nuvama wealth management, DAM Capital Advisors व Equiras Capital को रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है।

Capital Small Finance Bank Financial Status

पीरियड30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
एसेट8,390.697,990.777,153.926,371.24
रेवेन्यू415.22725.48632.40557.27
टैक्स के बाद लाभ54.3993.6062.5740.78
नेट वर्थ711.76610.61515.78450.79
कुल कर्ज572.76721.38498.43616.72
Capital Small Finance Bank IPO
Capital Small Finance Bank IPO

Capital Small Finance Bank IPO Review

मुख्य रूप से उत्तर भारत मे कार्य करने वाली इस फाइनैन्स बैंक ने लगातार अच्छी ग्रोथ की है। समय के साथ यह अपनी ब्रांच बढ़ते जा रहे है। महंगाई के साथ देश के प्रत्येक नागरिक का खर्च बढ़ा है, नई नई उत्पाद व सर्विस मार्केट में पेश किए जा रहे है, जिसे खरीदने के लिए लोग जमकर फाइनैन्स का लाभ उठा रहे है। जो निश्चित रूप से फाइनैन्स सुविधा देने वाली कंपनियों के लिए अच्छा साबित हो रहा है। ऐसे में किसी बैंक के आईपीओ में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।

ध्यान रखें हम सेबी के कोई रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है, यह सूचना सिर्फ आपकी जानकारी के उद्देश्य से साझा की गई है। अतः किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके सारे पहलुओं की जांच कर ले। अधिक जानकारी के लिए आप कैपिटल स्मॉल फाइनैन्स बैंक की आधिकारिक साइट भी विज़िट कर सकते है।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें। 

Leave a Comment