Poco X6 Neo Launch soon
Xiaomi की इंडिपेंडेंट कंपनी के रूप में जाने जानी वाली कंपनी Poco जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हाल ही में इस फोन को भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक साइट पर देखा गया। टिप्सटर के अनुसार यह डिवाइस लगभग 15 हजार रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो अच्छे प्रोसेसर एवं बड़ी बैटरी से लैस होगा।
Table of Contents
परफ़ोर्मेंस
Poco X6 Neo Perfomance : रिपोर्ट्स के मुताबिक पोको ने अपने इस नए डिवाइस में मीडियाटेक डाई-मेनसिटी 6020 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से आप लाइट गेमिंग और दैनिक जीवन के सारे टास्क आसानी से कर पाएंग। इस फोन में अंतुतु बेंचमार्क चलाने पर कुछ 425K+ का स्कोर आता है, जो इसे एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट बनाता है।
रियलमी ने लॉन्च किए दो नए फोन, UI 5.0 के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स
डिस्प्ले और बैटरी
Poco X6 Neo Display : टिप्सटर के अनुसार यह फोन 6.67 इंच के अमोलेड स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमे 120Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है। वही इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने 5000 mAh की मैसिव बैटरी लगाई है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसके साथ 33W का चार्जर भी बॉक्स के साथ दिया जाएगा।

अन्य फीचर्स
Poco X6 Neo Features : पोको की तरफ से आने वाला यह डिवाइस काफी हद तक Redmi Note 13R की तरह लगता है। इस बजट स्मार्टफोन को धूल-पानी से बचाने के लिए IP54 की रेटिंग दी जा सकती है। वहीं बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो POCO X6 Neo में Wi-Fi, Bluetooth 5, Type C port व 3.5 mm जेक भी दिए जाने की उम्मीद है।
कीमत
Poco X6 Neo Price : संजु चौधरी नाम के टिप्सटर ने बताया कि पोको इस स्मार्टफोन को मार्च 2024 तक लॉन्च कर सकता है, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए के आस पास होगी। अगर वास्तव में यह फोन 15 हजार की रेंज में आता है, तो आम इंसान के लिए यह एक बेहतर विकल्प होगा। कंपनी इससे पहले POCO X6 व POCO X6 PRO फोन को भारत में लॉन्च कर चुकी है, जिनकीं शुरुआती कीमत क्रमशः 21,999 रुपए व 26,999 रुपए रखी गई थी।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें।