रेलवे के बाद अब कोस्ट गार्ड ने नाविक GD पर 12वी पास विद्यार्थियों के लिए भर्ती

Coast Guard Navik Vacancy 2024 : ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वी तक पढ़ाई की है, और सरकारी सेवा में अपना करियर बनाने की चाह रखते है, उनके लिए बड़ी खबर है। ICG (भारतीय तट रक्षक) ने कोस्ट गार्ड नाविक के तहत General Duty के 260  पदों पर भर्ती की सूचना जारी कर दी है, जिसके परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित करी जाएगी। जो कोई भी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते है।

Coast Guard Navik Vacancy 2024 Timeline

आवेदन आरंभ13 फरवरी 2024
आवेदन समाप्त27 फरवरी 2024 (शाम 05:30 बजे तक)
प्रवेश पत्रपरीक्षा से पहले
परीक्षाअप्रैल 2024

Coast Guard Navik Vacancy 2024 Application Fee

भारतीय तट रक्षक में जनरल ड्यूटी कर लिए होने वाली परीक्षा में भाग लेने हेतु आयोग द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है। UR/OBC/EWS वर्ग के छात्र-छात्राओं को 300 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि ST/SC केटेगरी के सभी सभी अभ्यर्थियों के आवेदन निशुल्क भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।

Coast Guard Navik Vacancy 2024 Eligibility

Post nameAgeQualification
Navik General Duty GD न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 22 वर्ष
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास भौतिकी/गणित विषय के साथ

कोस्ट गार्ड GD के सैम्पल पेपर डाउनलोड करें

Coast Guard GD Vacancy Category wise Details

Post NameUREWSOBCSCSTTotal
Navik General Duty10226054728260

How to Apply for Coast Guard Navik GD 2024

  • कोई भी आवेदक जो ICG द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे दी गई न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करता हो वह आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एक बार पूरा पढ़ लें।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को समय के साथ अपडेट रखें।
  • Application form सबमिट करने से पहले सारी जानकारी चेक कर लें।
  • आवेदन के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट को सम्हालकर रखें।

MPPSC 2023 mains की नोटिफिकेशन आउट, 15 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदनApply
नोटिफिकेशन डाउनलोडNotification
हमारे ग्रुप से जुड़ेंWhatsapp | Telegram
आधिकारिक वेबसाईटInidian Coast Guard

Leave a Comment