हरियाणा कांस्टेबल के आवेदन शुरू, बारहवी पास छात्र हो सकेंगे शामिल, जानें इससे जुड़ी हर खबर!

HSSC Constable Recruitment 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य में 6000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की थी, जिसके 20 फरवरी से आवेदन शुरू कर दिए गए है। ऐसे कोई भी विद्यार्थी जो बारहवी पास होने के साथ-साथ Haryana CET क्वालफाइ किया हो, वह इस परीक्षा में शामिल हो सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

HSSC Constable Recruitment 2024 Timeline

आवेदन आरंभ20 फरवरी 2024
आवेदन समाप्त21 मार्च 2024
आवेदन शुल्क अंतिम जमा तिथि21 मार्च 2024
प्रवेश पत्रपरीक्षा से पहले

HSSC Constable Recruitment 2024 Application Fee

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसी भी वर्ग से संबंध रखने वाले उमीदवार इस परीक्षा में निशुल्क रूप से शामिल होने की योग्यता रखते है।

HSSC Constable Recruitment 2024 Eligibility –

HSSC Constable 2024
HSSC Constable 2024

HSSC Constable 2024 Age Limit

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 25 वर्ष
  • HSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विशेष पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा।

HSSC Constable 2024 Educational Qualification

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • आवेदक ने मेट्रिक स्तर की परीक्षा हिन्दी/संस्कृत विषयों से पास की हो।
  • उम्मीदवार HSSC CET Exam में उत्तीर्ण हो।

HSSC Constable 2024 Physical Qualification

हरियाणा कांस्टेबल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना अनिवार्य है, जिसमे पुरुष एवं महिला दोनों प्रकार के उम्मीदवारों के लिए निम्न योग्यताएं निर्धारित की गई है।

  • पुरुष दौड़ – 12 मिनट मे 2.5 किलोमीटर
  • महिला दौड़ – 6 मिनट मे 1 किलोमीटर
  • इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

HSSC Constable Recruitment 2024 Post Details

पद का नामGENSCBCABCBEWSESM GenESM SCESM BCAESM BCBकुल पद
पुरुष कॉन्सटेबल (GD)18009007004005003501001001505000
महिला कांस्टेबल (GD)36018014080100702020301000

How to apply for HSSC Constable 2024

  • कोई भी आवेदक जो HSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे दी गई न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करता हो वह आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एक बार पूरा पढ़ लें।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को समय के साथ अपडेट रखें।
  • Application form सबमिट करने से पहले सारी जानकारी चेक कर लें।
  • आवेदन के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट को सम्हालकर रखें।
रेलवे के बाद अब कोस्ट गार्ड ने नाविक GD पर 12वी पास विद्यार्थियों के लिए भर्ती
ऑनलाइन आवेदनApply
नोटिफिकेशन डाउनलोडNotification
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ेंWhatsapp | Telegram
आधिकारिक वेबसाईटHSSC Official

Leave a Comment