मार्केट में तहलका मचाने Samsung ने लॉन्च किया अपने प्रीमियम फोन S24, S24+ व S24 ultra

Samsung S24 ultra launched

साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग पूरी दुनिया में अपने स्मार्टफोन और टेक प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है अपने दबदबे को बरकरार रखने के लिए सैमसंग ने हर साल के अनुसार 2024 में भी Premium Galaxy “S” series के तीनों फोन S24, S24+ व S24 ultra लॉन्च कर दिया है। मैसिव बैटरी, बेहतर कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के लिए मशहूर इस सीरीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जिसे अब सैमसंग ने खत्म किया। फोन की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए से शुरू होकर 1,59,999 रुपए तक जाती है।

Samsung S24 ultra features

अपने सिब्लिंग की तरह इस फोन में भी भर भर के फीचर्स दिए गए हैं पर इस साल “S” सीरीज की मेन हाईलाइट AI होने वाला है इसकी मदद से आप circle to search, live translate, note assist व photo assist जैसे फीचर्स का लाभ आसानी से ले पाएंगे। 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन में पांच कैमरे लगाए गए हैं जो दिखने में Galaxy S23 ultra की तरह ही लगते हैं, पर इसकी बॉडी टाइटेनियम से बनाई गई है। इसके अलावा पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen-3 प्रोसेसर व 2600 nits ब्राइटनेस फोन की परफॉर्मेंस में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

Samsung S24 ultra specifications

स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह फोन पूरी तरह से टॉप ऑफ द लाइन होने वाला है जो अपनी कीमत के अनुसार वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट लगता है। कुल 3 मॉडल में लॉन्च हुए इस फोन में हमें अधिकतम 7 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने Galaxy S24 Ultra Special addition भी लॉन्च किया है जो इस डिवाइस के सभी मॉडलों में उपलब्ध है। S24 अल्ट्रा में टाइटेनियम बॉडी ऑफर की गई है जबकि इसके बेस वेरिएंट में टिपिकल अल्युमिनियम का उपयोग किया गया है।

Samsung s24 demo
Galaxy S24 Ultra

Samsung S24 ultra camera

स्मार्टफोन में हमें टॉप नोच लेवल की फोटोग्राफी मिल जाती है बैक साइड में चार कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे 200MP का वाइड ऐंगल कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ, 50MP कैमरा 10x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, 12MP का टेलेफोटो लेंस व 10MP का एक अन्य कैमरा लगाए गए हैं। इसके फ्रंट में हमें 12 मेगापिक्सल का बेहतरीन सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है। इन पावरफुल कैमरा की मदद से आप धरती पर चांद की फोटो निकाल पाएंगे. इसमें सैमसंग ने Professional Night mode, Optical zoom, Portrait, AI support, HDR vision, High resolution जैसे फीचर्स दिए हैं जो एक प्रीमियम कैमरे को आसानी से टक्कर देने की क्षमता रखते हैं।

Moto G34 5G हुआ लॉन्च, मात्र 422/महीना की किश्तों में घर ले जाएं 5G फोन.. Read more

Samsung S24 ultra processor

दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में latest Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor लगाया गया है जिसका अंतूतू स्कोर 2 मिलियन के पार जाता है यह प्रोसेसर फोन में AI को बेहतर तरीके से उपयोग करने व  बैटरी ऑप्टिमाइज करने के साथ-साथ हैवी टास्क जैसे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग को आसानी से हैंडल करता है इसके लोअर वेरिएंट गैलेक्सी s24 व गैलेक्सी s24 प्लस में सैमसंग ने अपना Exynos 2400 प्रोसेसर दिया है जो इस कीमत में काफी अच्छा माना जाता है।

All new Galaxy S24
All new Samsung S24 Ultra

Samsung S24 ultra display

डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Ultra में 2600 nits की अधिकतम ब्राइटनेस वाला 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल जाता है इसमें लगाई गई Corning Gorilla Armor सनलाइट को रिड्यूस करके आपके कंटेंट को देखने लायक बनाती है। इसके लोअर वेरिएंट Samsung Galaxy S24 में 6.2 इंच का FHD+ तथा Galaxy S24+ में 6.7 इंच का QHD+ डिस्पले पैनल लगाया गया है जो 16 मिलियन कलर्स की सहायता से कंटेंट को ओरिजिनल कलर के साथ दिखाने में सक्षम है।

Samsung S24 ultra Ram and Storage

इस डिवाइस के टॉप मॉडल में 12GB Ram व 512GB स्टोरेज दी गई है जिसमें 1TB स्टोरेज तक का विकल्प भी मिल जाता है जबकि गैलेक्सी S24 में 8GB + 512GB और गैलेक्सी S24+ में 12GB + 512gb स्टोरेज मिल जाती है कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, wifi और NFC का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Redmi note 13 pro+ 5G : भारत में लॉन्च हुआ रेडमी का यह धांसू फोन.. Read more

Samsung S24 ultra battery

इस पावरफुल डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 मिली एंपियर की टिपिकल बैटरी लगाई गई है जो वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी 27 घंटे का इंटरनेट यूज टाइम और 95 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। इसके अलावा गैलेक्सी S24 में 4000 मिली एंपियर की बैटरी व गैलेक्सी S24+ में 4900 मिली एंपियर की बैटरी लगाई गई है।

Galaxy S24 series
Samsung S24 Ultra colours

Galaxy S24 ultra India Price

सबसे पहले जान लेते हैं गैलेक्सी S24 की कीमत जो 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,999 रुपए व 512 जीबी वेरिएंट के लिए 89,999 रुपए होने वाली है जबकि S24+ के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए रखी गई है वही बात करें इसके टॉप मॉडल Galaxy S24 Ultra की तो उसके 512 जीबी वेरिएंट मॉडल की कीमत 1,39,999 व 1 TB वाले मॉडल की कीमत 15,9,999  रुपए निर्धारित की गई है।

वीवो ने लॉन्च किया लो बजट फोन VIVO Y28 5G, बैंक ऑफर्स पर मिलेगी ₹1000 की छूट!… Read more

आप Samsung Galaxy S24 Ultra EMI offer के माध्यम से 12,909.58 रुपए प्रति माह की आसान किस्तों पर खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसको Pre-bookings के लिए Galaxy S24 Ultra Amazon व अपनी Official Website पर लिस्ट कर दिया है अधिक जानकारी के लिए आप वहां विज़िट कर सकते हैं।

Leave a Comment