रियलमी ने लॉन्च किए दो नए फोन, UI 5.0 के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स

Realme 12 Pro+ 5G : भारत में नए साल की शुरुआत के साथ सभी कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इसी क्रम में अब रियलमी का नाम भी जुड़ गया है। रियलमी ने अपनी Most awaited series Realme 12 Pro को आज लॉन्च किया। जिसमें ग्राहकों को 120Hz की रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Processor व Sony का OIS कैमरा ऑफर किया जा रहा है। यह फोन 29,999 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है, जिसमें बैंक ऑफर पर इंस्टेंट डिस्काउंट व No Cost EMI भी मिलेगी।

Realme 12 Pro+ 5G Launched

रियलमी ने आज 29 जनवरी को अपने 2 मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया। जिसमें रियलमी 12 प्रो 5G व रियलमी 12 प्रो प्लस 5G शामिल है। रियलमी 12 प्रो 5G में 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB स्टोरेज मिलने वाली है जबकि इसके प्रो प्लस मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज उपलब्ध होगी। इस फोन को खरीदने के लिए Realme 12 Pro+ 5G Early Access Sale आज शाम 6:00 से रात 10:00 बजे तक चलने वाली है।

साल के सबसे पावरफुल गेमिंग फोन की सेल भारत में शुरू, यहाँ से खरीदने पर मिलेगा ₹3000 तक का डिस्काउंट

साल के सबसे पावरफुल गेमिंग फोन की सेल भारत में शुरू, यहाँ से खरीदने पर मिलेगा ₹3000 तक का डिस्काउंट

Realme 12 Pro+ 5G Features

Realme की तरफ से आने वाले ये नए स्मार्टफोन All New Realme UI 5.0 पर बेस्ड होने वाले है। जो एंड्रॉयड 14 के साथ ऑपरेट होंगे। यह फोन अपने लग्जरी वॉच डिजाइन वाले पोर्ट्रेट कैमरा के लिए काफी चर्चित रहेंगे क्योंकि इनमें कस्टमर को AI-De-noising व smart image matting sysytem जैसे फीचर्स इंस्टॉल किए गए है। साथ ही अच्छी परफॉर्मेंस व कंटेंट वाचिंग एक्सपीरियंस के लिए 120 Hz की  कर्व डिस्प्ले भी दी जा रही है।

Realme 12 Pro+ 5G Processor
Realme 12 Pro+ 5G Processor

Realme 12 Pro+ 5G Specifications

इस फोन को परफॉर्मेंस, फोटोग्राफी व मल्टीमीडिया जैसे सभी फिल्ड में टॉप पर रखने के लिए रियलमी ने काफी काम किया है। सीमलेस स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस 12GB + 12GB की डायनेमिक रैम व 256GB की मैसिव रोम ऑफर करता है वही बात करें इसके कलर की तो यह फोन दो रंगों में लॉन्च किया गया है- Submarine Blue व Navigator Beige.

Realme 12 Pro+ 5G Processor

पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 5G Chipset का इस्तेमाल किया है जो 4 nm पर बेस्ड है 2.4 Ghz Octacore CPU वाले इस प्रोसेसर का Antutu Score 6,60,000+ से भी अधिक आता है, जिसमें आप दैनिक जीवन के सारे हैवी टास्क आसानी से कर पाएंगे। साथ ही लंबी गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान मोबाइल में होने वाली हीटिंग को नियंत्रित करने के लिए 3D vapour chamber cooling system भी इंस्टॉल किया गया है।

भारतीय बाजार मे एंट्री करने के लिए तैयार है iQOO Neo 9 Pro, 22 फरवरी को होगा लॉन्च

भारतीय बाजार मे एंट्री करने के लिए तैयार है iQOO Neo 9 Pro, 22 फरवरी को होगा लॉन्च

Realme 12 Pro+ 5G Camera

रियलमी के फोन अपने कैमरा व फोटोग्राफी के लिए ही जाने जाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन स्मार्टफोंस में 120X जूम लेंस लगाया हुआ है। इसके रियर साइड में 50MP का OIS कैमरा, 64MP का पोर्ट्रेट कैमरा व 8MP का एक अन्य कैमरा सेंसर मिल जाता है, वहीं फ्रंट में 32MP का एक पंच होल कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से डे-नाइट कंडीशंस में आप अल्ट्रा वाइड व सिनेमैटिक फोटो आराम से निकाल पाएंगे।

Realme 12 Pro+ 5G Looks & Design
Realme 12 Pro+ 5G Looks & Design

Realme 12 Pro+ 5G Display

रियलमी 12 प्रो प्लस में 120Hz का Curve Display Built-in-eye Protection के साथ लगाया गया है। 1.7 बिलियन कलर वाले इस डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशों 93% है। अच्छे कंटेंट वाचिंग एक्सपीरियंस के लिए इस फोन के डिस्प्ले में PRO XDR mode का सपोर्ट भी मिलता है साथ ही 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस से आप हर कंडीशन में आराम से इस फोन का उपयोग ले पाएंगे।

Realme 12 Pro+ 5G Battery and Charging

रियलमी के पावरफुल डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 मिली एंपियर की मैसिव बैटरी लगाई गई है जो एक बार पूरा चार्ज करने पर आराम से पूरा दिन आपके फोन चला देगी। फोन के साथ हमें 67 वाट का सुपरबुक चार्ज दिया जाता है जिसकी मदद से यह बैटरी महज 19 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज हो जाती है।

Realme 12 Pro+ 5G Specs table

Model Name 12 Pro+ 5G
Color Submarine Blue and Navigator Beige
Display Size 6.7 inch
Type FHD+
Resolution 2412*1080 pixels
Operating System Android 14
UI Realme UI 5.0
Storage 12GB + 12GB Ram and 256GB Rom
Back Camera 50MP + 64MP + 8MP
Front Camera 32MP
Optical Zoom Yes
Video Recording 4k@30fps
Network Type 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE, 5G
Bluetooth Yes
Wi-Fi Yes
NFC Yes
USV Type c Port Yes
Graphics 394 PPI
FM Radio No
Battery 5000mAh
Weight 195g
Warrenty 1 Year

Realme 12 Pro+ 5G sales and Offers

इस फोन की Early Access Sale आज शाम 6:00 बजे से रात 12:00 तक चलेगी, जिसमें ग्राहकों को ₹2000 का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट व 12 महीने की No Cost EMI जैसे ऑफर मिलने वाले है। साथ ही अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर ₹1000 तक का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फ्लिपकार्टरियलमी की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें।

Leave a Comment